Monsoon 2025 Alert: दिल्ली-राजस्थान में बदल रहा मौसम का मिजाज, यूपी-बिहार में अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का हाल

Delhi NCR Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश होगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 35.2° सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं उत्तर प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने 8 से 10 सितंबर तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी के कई जिलों और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है.;

( Image Source:  ani )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 8 Sept 2025 10:29 AM IST

Delhi NCR Weather Alert: देशभर में मॉनसून 2025 ने एक बार फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन और बाढ़ ने हालात बिगाड़ दिए हैं. वहीं मैदानी राज्यों दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी जलभराव और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. अब तक दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 8 सितंबर को फिर से कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

दिल्लीवालों को आज (8 सितंबर) बारिश का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 88% संभावना है कि दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश होगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 35.2° सेल्सियस तक जा सकता है. हालांकि 9 और 10 सितंबर को मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी, लेकिन 11 और 12 सितंबर को बादल छाए रहेंगे. वहीं, 13 सितंबर को हल्की-फुल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.

उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने 8 से 10 सितंबर तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी के कई जिलों और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. खासकर दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद और बागपत में मौसम विभाग ने विशेष चेतावनी दी है. लोगों को इस दौरान सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

बिहार में भारी बारिश की चेतावनी

बिहार में 8 सितंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन 9 सितंबर से भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, कटिहार, पूर्णिया, वैशाली, सिवान, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिलों में वज्रपात और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बताया गया है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और सतर्क रहने की अपील की गई है.

राजस्थान में मूसलाधार बारिश

राजस्थान के कई हिस्सों में आज भारी बारिश की चेतावनी है. राजसमंद, जैसलमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डुंगरपुर, पाली, जोधपुर और बाड़मेर में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को अलर्ट रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.

मध्य प्रदेश में राहत

मध्य प्रदेश के लोगों को आज बारिश से राहत मिलने वाली है. यहां मौसम विभाग ने किसी तरह की भारी बारिश की चेतावनी जारी नहीं की है. हालांकि पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, इसलिए प्रशासन ने अभी भी लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

प्रमुख शहरों का आज का तापमान

आज देश के प्रमुख शहरों का तापमान कुछ इस प्रकार रहने की संभावना है –

  • दिल्ली: 34°C अधिकतम, 23°C न्यूनतम
  • मुंबई: 29°C अधिकतम, 23°C न्यूनतम
  • कोलकाता: 34°C अधिकतम, 28°C न्यूनतम
  • चेन्नई: 34°C अधिकतम, 26°C न्यूनतम
  • लखनऊ: 34°C अधिकतम, 27°C न्यूनतम
  • पटना: 35°C अधिकतम, 28°C न्यूनतम
  • रांची: 32°C अधिकतम, 22°C न्यूनतम
  • भोपाल: 30°C अधिकतम, 23°C न्यूनतम
  • जयपुर: 30°C अधिकतम, 25°C न्यूनतम
  • चंडीगढ़: 30°C अधिकतम, 25°C न्यूनतम
  • श्रीनगर: 30°C अधिकतम, 25°C न्यूनतम

सावधानी ही सुरक्षा है

उत्तर भारत से लेकर मैदानी राज्यों तक मॉनसून का असर लगातार बढ़ रहा है. कई जगहों पर बाढ़, भूस्खलन और जलभराव ने जनजीवन प्रभावित किया है. मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए लोगों को सतर्क रहने, प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है.

Similar News