दिल्ली-NCR वालों को रुला रही गर्मी! आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान, देहरादून में बारिश-तूफान की आशंका
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन धूप भी निकलने की उम्मीद है. फिलहाल बारिश होने की दूर-दूर तक संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.;
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले हफ्ते से भयानक गर्मी पड़ रही है. उमस और गर्म हवाओं से लोगों का हाल-बेहाल है. घर से बाहर निकलने में भी परेशानी हो रही है. उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मानसून की विदाई हो गई है. हालांकि पहाड़ी राज्यों बारिश का कहर अभी भी जारी है. मंगलवार को देहरादून में बादल फटने से तबाही आ गई है. नदियां उफान पर हैं और लोगों को सुरक्षित स्थान में भेजा गया.
मौसम विभाग ने बुधवार 17 सितंबर के लिए मौसम का बड़ा अपडेट जारी किया है. आज उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. अगले एक-दो दिन में इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
दिल्ली में बढ़ता जा रहा पारा
राजधानी दिल्ली में गर्मी अब रुलाने लगी है. सुबह से ही तेज धूप और उमस से दिल्ली वाले परेशान हो रहे हैं. मंगलवार को इस महीने ता सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. सोमवार से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीते दिन अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 2.5 डिग्री ज्यादा है. यह महीने का अभी तक सबसे गर्म दिन रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन धूप भी निकलने की उम्मीद है. फिलहाल बारिश होने की दूर-दूर तक संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. राजधानी में मानसून अब अपने अंतिम पड़ाव में है. आपको बता दें कि गर्मी और उमस से फिलहाल अगले तीन दिनों तक राहत मिलने के आसार हैं.
यूपी का मौसम
यूपी में मौसम लगातार बदल रहा है. कभी धूप तो कभी बारिश देखने को मिल रही है. इस बीच मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है. उत्तर प्रदेश में मानसून फिर तेजी से सक्रिय हो गया है. कई जिलों में आसमान में काले बादल छाए रहने और बारिश-तूफान की आशंका जताई गई है. कुछ जिलों के लिए IMD ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. अगले लगभग 48 घंटे तक अधिकांश जगहों पर रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
देहरादून में मंगलवार की सुबह तेज बारिश-और बादल फटने से भारी तबाही मची. कई पुल और सड़कें बह गईं या क्षतिग्रस्त हो गईं. इस आपदा में 15 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जिनमें से 13 मौतें देहरादून में हुईँ। साथ ही राजधानी में अलग-अलग इलाकों से 16 लोग लापता बताये गए हैं और 3 लोग घायल हुए हैं. मौसम विभाग ने बुधवार को भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से सावधान बरतने की अपील की है.