दिल्ली-NCR में उमस और गर्मी बरकरार, यूपी में बारिश का अलर्ट, राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू; जानें अन्य राज्यों का हाल?
राजस्थान में अब धीरे-धीरे मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है. पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से मानसून पीछे हटना शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार 25 सितंबर तक पूरे राज्य से मानसून विदा ले लेगा. उत्तर प्रदेश में मौसम दिन और रात के हिसाब से अलग-अलग रूप दिखा रहा है. दिन के समय धूप तेज होने से लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है.

दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल उमस और गर्मी ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है। रविवार को आसमान में हल्के-हल्के बादल छा गए थे, जिससे लगा कि शायद बारिश होगी और लोगों को राहत मिलेगी. लेकिन उम्मीद के बावजूद बारिश नहीं हुई. कभी-कभी आसमान में काले बादल घिर आते हैं और पलक झपकते ही गायब भी हो जाते हैं. इसी वजह से उमस और तेज धूप से गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. सितंबर का पहला हफ्ता मौसम के लिहाज से काफी सुहावना रहा था.
लेकिन जैसे ही दूसरा हफ्ता शुरू हुआ, गर्मी और उमस का प्रकोप फिर से बढ़ गया. दिन में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और रात का न्यूनतम तापमान भी 25 से 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो रहा है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के लोग इस इंतजार में हैं कि आखिर कब झमाझम बारिश होगी और राहत मिलेगी. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि 16 से 20 सितंबर के बीच दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि इस दौरान बहुत तेज बारिश की संभावना नहीं है. हल्की फुहारों से तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है, लेकिन लोगों को बड़ी राहत फिलहाल नहीं मिलेगी.
राजस्थान में हल्की बूंदाबांदी
राजस्थान में अब धीरे-धीरे मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है. पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से मानसून पीछे हटना शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार 25 सितंबर तक पूरे राज्य से मानसून विदा ले लेगा. हालांकि विदाई के इस दौर में भी कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की जा रही है. रविवार को कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग ने 17 सितंबर के लिए 9 जिलों—बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में येलो अलर्ट जारी किया है. यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून की विदाई के साथ ही राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने लगेगा. दिन के समय गर्मी महसूस होगी, लेकिन रातें सुहानी होने लगेंगी. धीरे-धीरे मौसम शुष्क होता जाएगा और राज्य शरद ऋतु में प्रवेश करेगा.
उत्तर प्रदेश में बदल रहा मौसम का मिजाज
उत्तर प्रदेश में मौसम दिन और रात के हिसाब से अलग-अलग रूप दिखा रहा है. दिन के समय धूप तेज होने से लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है, जबकि रात में हल्की हवा चलने से राहत मिल रही है. मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 15 सितंबर को भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. पूर्वी यूपी में आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती और कुशीनगर जैसे जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और अंबेडकरनगर जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी है. पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. आने वाले दिनों में झमाझम बारिश से पूर्वी उत्तर प्रदेश के हालात और बदल सकते हैं.
उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भी मौसम बिगड़ा हुआ है. मौसम विभाग ने 15 सितंबर को कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पौड़ी, चमोली, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ जिलों में भी तेज बारिश और बिजली गिरने का खतरा बताया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 सितंबर तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर चलता रहेगा. बारिश के चलते जनजीवन पर भी असर पड़ रहा है. नरेंद्र नगर क्षेत्र में भारी बारिश से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सिलवान और प्लासडा जगहों पर भूस्खलन हुआ, जिसके कारण हाईवे करीब 3 घंटे तक बाधित रहा.