Begin typing your search...

कर्नाटक में ट्रक से टकराकर स्लीपर बस बनी आग का गोला, जिंदा जले 17 यात्री; तमिलनाडु में भी 9 लोगों की मौत | Video

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में नेशनल हाईवे-48 पर बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे देश को हिला दिया. तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर पार कर सामने से आ रही स्लीपर बस को टक्कर मार दी, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि बस आग का गोला बन गई और 17 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, तमिलनाडु के कडलूर जिले में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई.

कर्नाटक में ट्रक से टकराकर स्लीपर बस बनी आग का गोला, जिंदा जले 17 यात्री; तमिलनाडु में भी 9 लोगों की मौत | Video
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 25 Dec 2025 8:27 AM IST

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर ने कुछ ही मिनटों में खुशहाल सफर को जिंदा जलती कब्र में बदल दिया. आग की लपटों में घिरी बस से चीखें उठती रहीं, लेकिन मदद पहुंचने से पहले 17 जिंदगियां खत्म हो चुकी थीं. वहीं, तमिलनाडु के Cuddalore जिले में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर दिया. तेज़ रफ्तार बस के अचानक बेकाबू होने से दो कारें उसकी चपेट में आ गईं और 9 लोगों की मौत हो गई.

हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सड़क के बीचोंबीच पलटते ही आग का गोला बन गई. यह दुर्घटना सिर्फ एक ट्रैफिक हादसा नहीं, बल्कि रफ्तार, तकनीकी खामी और रात के सफर की जोखिम भरी हकीकत को उजागर करती है. देर रात की शांति चीख-पुकार में बदल गई, हाईवे पर लंबा जाम लगा और बचाव दल को फंसे लोगों को निकालने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के मुताबिक, नेशनल हाईवे-48 पर गोरलाथु क्रॉस के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर पार कर सामने से आ रही प्राइवेट स्लीपर बस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सड़क के बीचोंबीच पलटते ही आग का गोला बन गई. चंद सेकंड में आग ने पूरे कोच को अपनी चपेट में ले लिया.

बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला

टक्कर के बाद बस में आग इतनी तेजी से फैली कि अधिकतर यात्री अंदर ही फंस गए. स्लीपर कोच की बनावट और बंद दरवाजों ने हालात और भयावह बना दिए. जब तक यात्री कुछ समझ पाते, बस धू-धू कर जलने लगी. कई लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला.

17 की जिंदा जलकर मौत, आंकड़ा बढ़ने की आशंका

इस हादसे में बस में सवार 17 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनका इलाज नजदीकी अस्पतालों में जारी है. डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

बस में सवार थे 29 यात्री, कुछ ने कूदकर बचाई जान

बताया गया है कि बस की 32 सीटों में से 29 पर यात्री सवार थे. हादसे के समय बस चालक, कंडक्टर और कुछ यात्री बस से कूदने में कामयाब रहे, जिससे उनकी जान बच गई. वहीं, ट्रक चालक कुलदीप की भी इस हादसे में मौत हो गई. कुछ यात्रियों की पहचान बेंगलुरु और गोकर्णा के रहने वालों के रूप में हुई है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

हाईवे पर 30 KM जाम, पुलिस कार्रवाई शुरू

हादसे के बाद हाईवे पर करीब 30 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलते ही हीरियूर ग्रामीण थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. ट्रक की रफ्तार, ड्राइवर की लापरवाही और बस की सुरक्षा व्यवस्था सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है. यह हादसा एक बार फिर सवाल छोड़ गया है: क्या हमारे हाईवे वाकई सुरक्षित हैं?

कर्नाटक में 9 लोगों की मौत

तिरुचिरापल्ली से चेन्नई जा रही तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (TNSTC) की बस स्टेट हाईवे पर दौड़ रही थी, तभी टायर फट गया. संतुलन बिगड़ते ही बस डिवाइडर पर चढ़ी और दूसरी लेन में जा घुसी, जहां सामने से आ रही दो कारों से सीधी टक्कर हो गई. पुलिस ने पुष्टि की कि कारों में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों में 5 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं. हादसे ने कई परिवारों को एक साथ उजाड़ दिया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री M. K. Stalin ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को ₹3-3 लाख और गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की, साथ ही बेहतर इलाज के निर्देश दिए.

India News
अगला लेख