Begin typing your search...

इतनी भी क्‍या जल्‍दी! 2 ट्रकों के बीच बाइक घुसाना शख्‍स को पड़ गया महंगा, Video देख सिहर जाएंगे

झारखंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जाता है कि एक बाइक चालक जल्दबाजी के चक्कर में 2 ट्रकों के बीच से निकलने की कोशिश करता है, लेकिन इस दौरान बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो जाता है.

इतनी भी क्‍या जल्‍दी! 2 ट्रकों के बीच बाइक घुसाना शख्‍स को पड़ गया महंगा, Video देख सिहर जाएंगे
X
( Image Source:  X/DriveSmart_IN )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 17 Nov 2025 2:55 PM

अक्सर बोला जाता है कि सड़क पर हमेशा सावधानी के साथ वाहन को चलाना चाहिए, लेकिन कई बार कुछ लोग जल्दबाजी के चक्कर में अपनी जान को भी जोखिम में डाल लेते हैं. ऐसा ही मामला झारखंड से सामने आया है, जहां एक युवक तो जल्दबाजी करना भारी पड़ गया. थोड़ी सी गलती के चलते युवक की जान पर बन आई.

जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर हैरान भी हैं और कुछ लोग इस बाकर चालक पर नाराज भी हैं. रोड पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में इस घटना की पूरी वीडियो रिकॉर्ड हो गई.

सोशल मीडिया पर वायरल घटना का वीडियो

दरअसल रोड पर जब दो ट्रक जा रहे थे तभी एक बाइक सवार आता है और ट्रकों के बीच में थोड़ा सा गैप देखते ही जल्दबाजी में दोनों ट्रकों के बीच घुस जाता है. बिना सोचे-समझे ये बाइक सवार ट्रकों के बीच में घुस तो जाता है लेकिन उसे नहीं पता था कि आगे उसके साथ क्या होने वाला है. जैसे ही बाइक चालक निकलने की कोशिश करता है तो पीछे वाला ट्रक चलने की कोशिश करता है और टक्कर आगे बाइक चालक को लग जाती है.

टक्कर लगने के साथ ही बाइक चालक नीचे गिर जाता है. नीचे गिरने के साथ ही बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो जाता है. नीचे गिरने के बाद बाइक चालक न हिल पाता है और न ही उठ पाता है, इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस हादसे में और जल्दबाजी के चक्कर में उसको कितनी गंभीर चोट लगी है. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है.

लोगों ने की घायल बाइक चालक की मदद

इस हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो जाता है, जिसके बाद आस-पास के लोग उसकी मदद करते हैं. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बाइक चालक जिंदा है या नहीं. सोशल मीडिया पर यूजर्स भी इस घटना का वीडियो देखने के बाद अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Jharkhand News
अगला लेख