हवाला या साजिश? महाराजगंज में 500-500 की गड्डियों के साथ वीडियो वायरल होने पर भाजपा जिला महामंत्री ने दी सफाई, कहा- पैसा नकली है
महाराजगंज में भाजपा जिला महामंत्री गौतम तिवारी का 500-500 रुपये की गड्डियों के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया. वीडियो को लेकर हवाला, काले धन और भ्रष्टाचार के आरोप लगने लगे. हालांकि, गौतम तिवारी ने सफाई देते हुए दावा किया कि वीडियो में दिख रहा पैसा नकली है और उन्हें तंत्र-मंत्र करने वाले लोगों ने जमीन दिलाने के नाम पर 1.5 करोड़ रुपये ठगने के बाद ब्लैकमेल करने के लिए यह वीडियो बनाया है. उन्होंने मामले में FIR दर्ज कराने की बात कही है, लेकिन वीडियो के समय और स्थान को लेकर स्थिति अब भी साफ नहीं है.
Maharajganj BJP leader Gautam Tiwari viral video: महाराजगंज के भाजपा जिला महामंत्री गौतम तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह 500-500 रुपये के नोटों की गड्डियों के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में तिवारी नोटों के बंडलों को मोबाइल के फ्लैश से जांचते दिखते हैं. कमरे के एक कोने में फर्श पर बिछे रेड कारपेट के ऊपर बड़ी संख्या में 500-500 रुपये की गड्डियां रखी हुई दिखाई देती हैं. वीडियो में एक अन्य शख्स की आवाज भी सुनाई देती है, जो कहता है, “मंत्री जी, फ्लैश बंद कर दीजिए… मंत्री जी वीडियो बन गया.”
वीडियो सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर इसे हवाला कारोबार, काला धन और भ्रष्टाचार से जोड़कर जमकर चर्चाएं होने लगीं. कई यूजर्स ने सवाल उठाए कि एक जिला महामंत्री के पास इतनी बड़ी मात्रा में नकदी कैसे पहुंची.
क्या बोले गौतम तिवारी?
विवाद बढ़ने के बाद गौतम तिवारी ने सामने आकर वीडियो को लेकर सफाई दी. उन्होंने दावा किया कि वीडियो में दिखाई दे रहा पैसा नकली है और उन्हें तंत्र-मंत्र करने वाले लोगों ने फंसाने की साजिश रची है. तिवारी के मुताबिक, उन्होंने जमीन दिलाने के नाम पर कुछ लोगों को करीब 1.5 करोड़ रुपये दिए थे. जब पैसे वापस मांगने का दबाव बना, तो आरोपियों ने नकली नोटों की गड्डियों का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
“वीडियो में दिख रहे नोट कागज के टुकड़े”
तिवारी ने कहा कि वीडियो में दिख रहे नोट असली नहीं, बल्कि कागज के टुकड़े हैं. उनका दावा है कि यह सब उन्हें बदनाम करने और पैसे वापस न करने की साजिश का हिस्सा है. हालांकि, वीडियो कब और कहां का है, इस बारे में वह कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए.
पत्रकारों से क्या बोले गौतम तिवारी?
पत्रकारों से बातचीत में गौतम तिवारी ने कहा कि पैसा कागज का है, तंत्र-मंत्र वालों का काम है. उन्होंने कहा कि उनके साथ 1.5 करोड़ की ठगी हुई है. पांच-छह लोगों ने मिलकर पैसा ले लिया है. अब उन्होंने FIR दर्ज कराई है. पैसा किस काम के लिए दिया गया था? यह सवाल पूछे जाने पर गौतम तिवारी ने कहा कि जमीन दिलाने के लिए पैसा दिया गया था. हम सब्जी के कारोबार से जुड़े हैं, लेकिन यह पैसा हमारे कारोबार से जुड़ा नहीं है. वहीं, हवाला कारोबार के आरोप पर उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल गलत है. हमारा हवाला से कोई लेना-देना नहीं है.
कई सवाल अब भी बाकी
हालांकि, इस पूरे मामले में कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं- वीडियो किसने बनाया, किस मकसद से बनाया गया, और क्या सच में नोट नकली हैं या नहीं. फिलहाल, मामला चर्चा में है और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी.





