Kumbh Rashifal 2026: साल 2026 में कुंभ राशि वालों को साढ़ेसाती से मिलेगी निजात, जानिए करियर-कारोबार और दांपत्य जीवन का हाल
कुंभ राशिफल 2026 के अनुसार यह साल कुंभ राशि वालों के लिए राहत भरा रहेगा. शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण होने से पुरानी परेशानियों से निजात मिलेगी और जीवन में संतुलन आएगा. करियर और कारोबार में नए अवसर, पदोन्नति और बड़ी सफलता के योग हैं, खासकर जनवरी से मई के बीच. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, हालांकि कुछ महीनों में खर्च बढ़ सकते हैं. शिक्षा में उपलब्धियां मिलेंगी, वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा और सेहत सामान्य तौर पर अच्छी बनी रहेगी.
कुंभ वार्षिक राशिफल 2026 के अनुसार, वर्ष 2026 सामान्य रहेगा. शनि की साढ़ेसाती का आखिरी चरण होने से कुंभ राशि वालों के के लिए साल 2026 राहत भरा रहेगा. यह साल परेशानियों से छुटकारा दिलाने वाला वर्ष रहेगा. इसके अलावा देवगुरु बृहस्पति की कृपा बनी रहेगी जिससे वर्ष संतुलन से भरा हुआ होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि पर न्याय के कारक ग्रह शनि देव का आधिपत्य रहेगा.
कुंभ राशि वालों के लिए 01 जनवरी 2026 में ग्रहों की गोचर कुंडली में ग्रहों की स्थिति देखें तो आपकी कुंडली में ग्रहों का गोचर में राहु लग्न भाव में, शनिदेव दूसरे भाव में, देवगुरु योगकारक होकर पंचम भाव में, केतु सातवें भाव और चार प्रमुख ग्रह सूर्य, शुक्र, मंगल और बुध ग्रह स्थित रहेंगे. ऐसे में कुंभ राशि वालों के लिए ग्रहों का शुभ संयोग बन रहा है. इस साल नौकरी में अच्छे और नए अवसर प्राप्त होंगे और आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. आइए जानते हैं कुंभ राशि वालों के लिए 2026 करियर, कारोबार और पारिवारिक जीवन के लिहाज से कैसा रहेगा इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
कुंभ राशिफल 2026 और करियर-कारोबार
कुंभ राशि वालों के लिए साल 2026 मेहनत से भरा हुआ होगा. करियर-कारोबार में आपको कोई बड़ा पद हासिल हो सकता है. इसके अलावा आपकी कोई बड़ी प्लानिंग कामयाब होगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उतरती हुई साढ़ेसाती अच्छी रहती है और शनिदेव की विशेष कृपा मिलती है. जनवरी और लेकर मई तक का महीना करियर-कारोबार के लिहाज से बहुत ही अच्छा शुभ साबित होगा. साल के मध्य में कुंभ राशि वालों को करियर-कारोबार में कोई बड़ा मुकाम हासिल हो सकता है. जो लोग नौकरी में बदलाव लाना चाह रहे हैं उनको कुछ नए तरह के अवसर मिल सकते हैं. साल के आखिरी कुछ महीने करियर-कारोबार दिक्क्तों से भरा हुआ होगा.
कुंभ राशिफल 2026 और आर्थिक स्थिति
पिछले साल के मुकाबले आने वाला नया साल कुंभ राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. आपको साल 2026 में सभी तरह के भौतिक सुख-सुविधाओं का आनंद आपको मिलेगा. बैंक बैलेंस में अच्छा इजाफा देखने को मिलेगा. साल के शुरुआती महीनो में आपके लाभ भाव में पांच ग्रह एक साथ विराजमान रहेंगे. जिससे कारण आय में लगातार बढ़ोतरी होगी. फरवरी, मार्च और अप्रैल के महीने में आपके खर्चों में इजाफा हो सकता है. इसके अलावा सितंबर से लेकर नवंबर का महीना काफी मुश्किलों भरा होगा. साल के अंत में आपको वाहन और प्रॉपर्टी का सुख प्राप्त होता है.
कुंभ राशिफल 2025 और शिक्षा
कुंभ राशि वालों के लिए साल 2026 शिक्षा के क्षेत्र में काफी बेहतर साल रहेगा. साल 2026 में गुरु आपकी राशि से पंचम भाव में मौजूद होंगे ऐसे में आपको शिक्षा के क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. जो छात्र विदेश में रहकर शिक्षा हासिल करना चाह रहे हैं उनका सपना पूरा हो सकता है. किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. मई के बाद का समय छात्रों के लिए बहुत ही शुभ साबित होगा.
कुंभ राशिफल 2026 और वैवाहिक जीवन
कुंभ राशिफल 2026 के अनुसार वैवाहिक जीवन के आधार पर आने वाला नया साल बीते साल के मुकाबले अच्छा साबित होगा. मार्च के बाद का समय वैवाहिक जीवन के लिहाज से बहुत ही शुभ साल साबित होगा. गुरु पंचम भाव में गुरु के होने पर प्रेम और विवाह के लिहाज से शुभ साल साबित हो सकता है. प्रेम संबंधों में कुछ नयापन करने का अवसर मिलेगा. इस दौरान संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. दांपत्ति जीवन में सुखों की प्राप्ति होगी. किसी योजना में आपको इस साल अपने जीवन साथी का भरपूर साथ मिलेगा. इससे अलावा जो दंपत्ति संतान की इच्छा रखते हैं उनके लिए संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है.
कुंभ राशिफल 2026 और सेहत
साल 2026 में कुंभ राशि वालों से शनि की साढ़ेसाती उतरती हुई होगी. ऐसे में सेहत के मामले में कुंभ राशि वालों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा. शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण आपकी मानसिक चिंताओं से मुक्ति पाने का है. हालांकि साल के कुछ महीने आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा. कुल मिलाकर साल 2026 में आपको किसी भी तरह की कोई बड़ी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझना नहीं पड़ेगा.





