सर, कमर दर्द की वजह से कल छुट्टी दे दो... मैसेज भेजने के 10 मिनट बाद चली गई जान; Boss ने शेयर की हैरान कर देने वाली स्टोरी
40 साल के शंकर नामक कर्मचारी ने अपने बॉस को सुबह 8:37 बजे कमर दर्द के कारण छुट्टी का मैसेज भेजा. मात्र 10 मिनट बाद, 8:47 बजे, उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई. बॉस KV अय्यर ने X पर यह चौंकाने वाली घटना शेयर की.

ज़िंदगी कितनी अनिश्चित है, इसका ताज़ा उदाहरण एक 40 वर्षीय व्यक्ति की अचानक मौत बन गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर शेयर की गई एक पोस्ट ने हजारों यूजर्स को झकझोर दिया है. पोस्ट के अनुसार, एक स्वस्थ और फिट सहकर्मी ने बीमार होने की वजह से छुट्टी का मैसेज भेजा और केवल 10 मिनट बाद कार्डियक अरेस्ट से उसकी मौत हो गई.
यह घटना KV अय्यर नामक शख्स ने साझा की, जो मृतक शंकर के सहकर्मी और टीम लीडर थे. उन्होंने बताया कि शंकर न तो धूम्रपान करते थे, न शराब पीते थे और हमेशा हेल्दी रहते थे. बावजूद इसके अचानक आई मौत ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया.
छुट्टी का मैसेज और मौत की खबर
KV अय्यर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि 'सुबह 8:37 बजे मेरे सहकर्मी शंकर ने मैसेज किया. ‘सर, गंभीर कमर दर्द की वजह से आज ऑफिस नहीं आ पाऊंगा. कृपया छुट्टी दे दें.' मैंने जवाब दिया. 'ठीक है, आराम करो.' यह रोज़मर्रा की तरह सामान्य लगा. लेकिन कुछ ही देर बाद सब कुछ बदल गया. 'सुबह 11 बजे मुझे एक कॉल आया, जिसमें बताया गया कि शंकर अब इस दुनिया में नहीं रहे. शुरुआत में यकीन ही नहीं हुआ, फिर एक अन्य सहकर्मी से पुष्टि कर उनका पता लिया. जब घर पहुंचा तो वे सचमुच अब हमारे बीच नहीं थे.
सिर्फ 10 मिनट का फासला
KV अय्यर ने आगे बताया कि 'शंकर पूरी तरह से स्वस्थ थे. केवल 40 साल की उम्र, विवाहित, एक बच्चे के पिता और बेहद जिम्मेदार इंसान. उन्होंने सुबह 8:37 बजे छुट्टी का मैसेज भेजा और 8:47 बजे उनकी मौत हो गई. यह यकीन करना मुश्किल है कि आखिरी सांस लेने से महज़ 10 मिनट पहले वे पूरी तरह सचेत होकर हमसे बात कर रहे थे.'
जिंदगी की सच्चाई
अय्यर ने अंत में लिखा कि 'ज़िंदगी बेहद अनिश्चित है. हमें हर पल खुश रहना चाहिए और दूसरों के प्रति दयालु होना चाहिए, क्योंकि कौन जानता है अगले पल क्या होने वाला है. KV अय्यर की इस पोस्ट ने इंटरनेट पर लोगों को भावुक कर दिया. कई यूजर्स ने शंकर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और जीवन की अनिश्चितता पर गहरी प्रतिक्रिया दी.