Begin typing your search...

60 लाख दो... प्रेमिका के साथ सेक्स के बाद शादीशुदा प्रेमी की मौत, तो कोर्ट ने सुनाया अनोखा फैसला

चीन में एक शादीशुदा युवक की होटल में प्रेमिका संग सेक्स के दौरान अचानक मौत हो गई. मामला कंपनी के बिजनेस टूर से जुड़ा था, जिस पर मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि यह घटना काम के दौरान हुई है, इसलिए कंपनी को ज़िम्मेदार ठहराया जाए. परिवार ने कंपनी से लगभग 60 लाख रुपये का मुआवज़ा मांगा है.

60 लाख दो... प्रेमिका के साथ सेक्स के बाद शादीशुदा प्रेमी की मौत, तो कोर्ट ने सुनाया अनोखा फैसला
X
( Image Source:  Sora_ AI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 23 Aug 2025 5:59 PM

चीन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अदालत ने एक महिला को अपने विवाहित प्रेमी की मौत के बाद मुआवजा देने का आदेश दिया है. यह मामला गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र के पिंगनान काउंटी का है, जहां 66 वर्षीय विवाहित शख्स की होटल के कमरे में हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक की पत्नी और बेटे ने प्रेमिका और होटल प्रबंधन के खिलाफ मुआवज़े का मुकदमा दायर किया था.

दक्षिण चीन मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने माना कि मौत की मुख्य वजह मृतक की पुरानी बीमारियां थीं, लेकिन प्रेमिका की लापरवाही को भी आंशिक रूप से जिम्मेदार ठहराया गया. इसी आधार पर अदालत ने महिला को मुआवज़ा चुकाने का आदेश सुनाया.

होटल में हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम झोउ (Zhou) था, जो हाई ब्लड प्रेशर और स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों से पहले ही जूझ रहा था. 14 जुलाई 2024 को वह अपनी प्रेमिका झुआंग (Zhuang) से होटल में मिला. दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन इसके कुछ घंटे बाद झोउ को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई.

मदद बुलाने में हुई देरी

रिपोर्ट में बताया गया कि घटना के समय झुआंग ने समय रहते मदद नहीं बुलाई. बल्कि वह खुद हाई ब्लड प्रेशर की मरीज होने के कारण पहले घर गई और दवा ली. लगभग एक घंटे बाद जब वह होटल लौटी तो झोउ को बेसुध पाया. होटल स्टाफ की मदद से कमरे का दरवाज़ा खोला गया और डॉक्टरों व पुलिस ने मौके पर उसकी मौत की पुष्टि कर दी.

परिवार ने मांगा था 5.5 लाख मुआवज़ा

मौत के बाद झोउ की पत्नी और बेटे ने अदालत में मुकदमा दायर करते हुए प्रेमिका और होटल से 5.5 लाख युआन (लगभग 66 लाख रुपये) का मुआवज़ा और अंतिम संस्कार का खर्च मांगा. हालांकि अदालत ने माना कि मौत की मुख्य वजह स्वास्थ्य समस्याएं थीं, लेकिन मदद में देरी और विवाहेतर संबंधों के कारण महिला को आंशिक रूप से दोषी ठहराया.

अदालत का फैसला

अदालत ने होटल को किसी भी तरह की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया, क्योंकि यह घटना एक प्राइवेट कमरे में हुई थी, न कि किसी सार्वजनिक स्थान पर. हालांकि, झुआंग को मृतक के परिवार को 62,000 युआन (करीब 8.6 लाख रुपये) मुआवज़े के तौर पर देने का आदेश दिया गया. यह राशि परिवार की ओर से मांगे गए दावे का लगभग 10% है.

अगला लेख