दिल्ली में बादलों की आवाजाही, यूपी में होगी बारिश, उत्तराखंड में टूटा 100 साल का रिकॉर्ड; जानें अन्य राज्यों का हाल
देहरादून में इस बार सितंबर महीने की बारिश ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक हुई जोरदार बारिश के कारण अकेले 24 घंटे में करीब 200 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.1 डिग्री ज्यादा था. वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

दिल्ली में इस समय मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. रविवार को राजधानी के आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. हालांकि इसके बाद कई दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि रात में न्यूनतम तापमान लगभग 25 डिग्री तक रहने का अनुमान है. शनिवार को पूरे दिन तेज धूप खिली रही और उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया.
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.1 डिग्री ज्यादा था. वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से थोड़ा कम है. हवा में नमी का स्तर सुबह 87 प्रतिशत तक और दोपहर बाद घटकर 48 प्रतिशत तक रहा. दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Air Quality) भी फिलहाल संतुलित बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 105 दर्ज किया गया, जिसे 'मध्यम' श्रेणी में रखा जाता है.
यूपी में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग से मिली ताज़ा जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. पूर्वी यूपी में इसका असर ज्यादा दिखाई देगा. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र ने बताया कि 14 सितंबर को पूर्वी यूपी के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, बस्ती, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, कौशांबी, चित्रकूट, चंदौली, गाजीपुर, आज़मगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में रविवार को बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि 15 सितंबर को इनमें से कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
उत्तराखंड में बारिश का नया रिकॉर्ड
देहरादून में इस बार सितंबर महीने की बारिश ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक हुई जोरदार बारिश के कारण अकेले 24 घंटे में करीब 200 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. यह मात्रा बीते कई दशकों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1924 के ऐतिहासिक रिकॉर्ड के करीब पहुंच गई. मौसम विभाग के अनुसार, 1924 में सितंबर महीने में 24 घंटे में सर्वाधिक 212.6 मिमी बारिश दर्ज हुई थी. हाल के सालों में 2017 में यह रिकॉर्ड 150.4 मिमी (1 सितंबर) तक ही पहुंचा था. मगर इस बार 200 मिमी बारिश ने नया इतिहास रच दिया है. सितंबर महीने में अब तक देहरादून में 285 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 112 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं पूरे उत्तराखंड में इस माह औसतन 157 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो सामान्य से 43 प्रतिशत अधिक है. इससे साफ है कि इस बार मानसून ने राज्य में जमकर बरसात की है.
राजस्थान की रातें हुई ठंडी
राजस्थान में मौसम का मिज़ाज भी बदला-बदला सा है. बारिश का दौर रुकने के बाद अब हवा में नमी बढ़ गई है. शनिवार को उदयपुर, सिरोही, प्रतापगढ़ और पाली सहित कई शहरों में रात का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. सिरोही जिले में इस समय सबसे ठंडी रातें हो रही हैं, जहां तापमान 20 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है. वहीं, चूरू, बीकानेर, गंगानगर, पिलानी और अलवर में शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री के बीच रहा. राज्य में शनिवार को मौसम ज्यादातर शुष्क रहा. तापमान के मामले में श्रीगंगानगर सबसे गर्म रहा, जहां पारा 38 डिग्री तक पहुंचा. वहीं, सिरोही जिले में न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में हवा में नमी का स्तर 41 से 57 प्रतिशत तक रहा.
बिहार और झारखंड का मौसम
मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और छत्तीसगढ़ में 14 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है. झारखंड में भी बारिश का असर दिखाई देगा. 15 से 17 सितंबर के बीच राज्य में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 18 सितंबर तक झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के रांची कार्यालय ने साहिबगंज, देवघर, गोड्डा, लातेहार, गढ़वा, पलामू, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, दुमका, गिरिडीह, हज़ारीबाग, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जैसे जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। इससे बिजली गिरने और स्थानीय बाढ़ की स्थिति भी बन सकती है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.