Delhi Double Murder: मालकिन की बात बुरी लगी तो काट दिया गला, बेटे ने देखा तो... मुगलसराय से आरोपी गिरफ्तार

Delhi Lajpat Nagar Double Murder: दिल्ली के लाजपत नगर में बुधवार की रात नौकर ने धारदार हथियार से मां-बेटे की हत्या कर दी. नौकर ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब उसके पति घर पर नहीं थे. फिलहाल, पुलिस ने उसे दीन दयान उपाध्याय रेलवे स्टेशन यूपी से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से इस मामले में पूछताछ जारी है.;

Edited By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 3 July 2025 1:15 PM IST

Delhi Double Murder Case: दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर पार्ट वन में एक दिल दहला देने वाला डबल मर्डर का मामला सामने आया है. यह घटना 1 जुलाई की रात की है, लेकिन पब्लिक डोमेन में यह खबर अब आई है. मामला यह है कि मालकिन से डांट से नाराज बदमिजाज नौकर ने उसे और उसके बेटे की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दरवाजा लगाकर मौके से फरार हो गया.

आरोपी पुलिस से जान बचाने के लिए ​ बिहार के लिए रवाना हो गया था, लेकिन दिल्ली पुलिस की सूचना पर चंदौली की मुगलसराय कोतवाली पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने ट्रेन में सवार हत्यारोपी मुकेश पासवान को पंडित दीन दयाल रेलवे स्टेशन से अरेस्ट कर लिया.

दिल्ली डबल मर्डर के आरोपी को दिल्ली पुलिस मुगलसराय कोतवाली के लिए रवाना हो गई है. दिल्ली पुलिस उसे अपने साथ लेकर वापस आएगी. पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए पुलिस मौके पर भी ले जा सकती है. इस बीच दिल्ली पुसिल ने मृतकों की पहचान 42 वर्षीय रुचिका और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष के रूप में की है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और खौफ का माहौल है.

वैशाली का रहने वाला है आरोपी

दिल्ली पुलिस की सूचना पर चंदौली की मुगलसराय कोतवाली पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने ट्रेन में सवार हत्यारोपी मुकेश पासवान को अरेस्ट किया है. फिलहाल, हत्यारोपी मुकेश पासवान को मुगलसराय कोतवाली में रखा गया है. वह बिहार के वैशाली जिले के गांव धतुआ का रहने वाला है.

हत्योरापी ने मर्डर की बताई ये वजह

पुलिस सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक नौकर का नाम मुकेश है, जो बिहार का रहने वाला है. चंदौली और रेलवे पुलिस की पूछताछ में नौकर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने माना है ​कि उसने ही दोनों की हत्या की है. पुलिस की पूछताछ में नौकर मुकेश ने बताया कि मालकिन रुचिका ने किसी बात को लेकर उसे डांट दिया था, जिससे गुस्से में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया.

क्या है डर्बल मर्डर के पीछे की इनसाइड स्टोरी?

दरअसल, बुधवार (दो जुलाई) की देर रात आरोपी ने दिल्ली में अपनी मालकिन रुचिका (42) और उनके बेटे कृष (14) की हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मुकेश पिछले 4 साल से मृतका की कपड़े की दुकान पर काम करता था.

अभी तक की पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि मालकिन उल्टा सीधा बोलती थी. मेरी तबियत खराब थी. उसके बाबजूद मालकिन काम पर बुलाती थी. अपमानित करती थी और डांटती थी. गुस्से में आकर पहले मालकिन को मार डाला. जब बेटे ने उसे देख लिया तो उसको भी मार दिया. नौकर ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब महिला का पति कुलदीप घर से बाहर था.

घर का दरवाजा बाहर से बंद होने की वजह से स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने पर महिला और उसके बेटे की खून से लथपथ लाश मिली. महिला का शव बेडरूम में पड़ा था, जबकि उसके बेटे का शव वॉशरूम से बरामद किया गया. अब दिल्ली पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Full View

Similar News