छतरपुर की नैया का कौन होगा खेवनहार, जमीनी हकीकत को साथ लेकर कौन करेगा उद्धार?

2008 में परिसीमन के बाद दक्षिणी दिल्ली की महरौली सीट को दो हिस्सों में बांटा गया. इसके बाद छतरपुर नाम से नई विधानसभा बनी. महिपालपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 6% क्षेत्र को छतरपुर में शामिल किया गया था. 2020 के आंकड़ों के अनुसार, यहां कुल मतदाता 2,13,182 हैं,जिसमें 1,23,056 पुरुष मतदाता और 90,125 महिला मतदाता हैं.;

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 16 Dec 2024 12:00 PM IST

छतरपुर विधानसभा क्षेत्र दिल्ली का ऐसा इलाका है जो हरियाणा से बिल्कुल सटा हुआ है. इस क्षेत्र में पिछले दो बार से आम आदमी पार्टी के विधायक करतार सिंह तंवर थे. लेकिन इस बार वह बीजेपी में शामिल हो गए. इस वजह से उन्हें विधायकी से भी हाथ धोना पड़ा. वहीं, बीजेपी नेता ब्रह्म सिंह तंवर ने भी पाला बदल लिया और उन्हें आम आदमी पार्टी ने यहां से उम्मीदवार बनाया है.

इस क्षेत्र में साफ सफाई, नाला, सड़क समेत कई समस्या है. यहां पानी की पर्याप्त आपूर्ति एक बड़ी समस्या है. यहां के लोगों को टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है. भूमिगत जलस्तर में गिरावट के कारण बोरवेल से पानी निकालना मुश्किल हो गया है. जैनापुर गांव में कई सड़कें टूटी-फूटी हैं. बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या और बढ़ जाती है.

Full View

2008 में परिसीमन के बाद दक्षिणी दिल्ली की महरौली सीट को दो हिस्सों में बांटा गया. इसके बाद छतरपुर नाम से नई विधानसभा बनी. महिपालपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 6% क्षेत्र को छतरपुर में शामिल किया गया था. 2020 के आंकड़ों के अनुसार, यहां कुल मतदाता 2,13,182 हैं,जिसमें 1,23,056 पुरुष मतदाता और 90,125 महिला मतदाता हैं.

Full View

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि?

पूर्व विधायक करतार सिंह तंवर ने कहा कि हमने कई जगहों पर आज शिलान्यास किया है. सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के प्रयास से दिल्ली ग्रामोदय अभियान में हमें बहुत भारी बजट छतरपुर विधानसभा के लिए मिल रहा है. मैं दो बार 2007 और 2012 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर भाटी वार्ड से निगम पार्षद का चुनाव भी जीता हूं. हमने डेवलपमेंट का बहुत काम किया है. उन्होंने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी और लोग पार्टी छोड़ने वाले हैं.

केजरीवाल ने कुछ नहीं किया

केजरीवाल की सरकार दिल्ली में कोई अच्छा पार्क और खेल का मैदान विकसित नहीं कर पाई है. आज लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. जो पानी लोगों को मिल भी रहा है वह भी जहरीला है. लोग उसे पीकर बीमार हो रहे हैं, लोगों के किडनी और लीवर खराब हो रहे हैं. दिल्ली में ट्रैफिक की व्यवस्था भी बहुत ज्यादा खराब है. दिल्ली पूरी तरह से नर्क में तब्दील हो गई है. अब लोगों ने मन बना लिया है कि अब हम दिल्ली में मोदी जी की पार्टी की सरकार लाएंगे. मोदी जी के आशीर्वाद से दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाया जाएगा.

Similar News