दिल्ली चुनाव को लेकर शुरू हुआ बयानबाजी का दौर, सिसौदिया ने कहा- BJP की वजह से 17 महीने जेल में रहा
स्टेट मिरर की टीम जब ग्राउंड रिपोर्ट करने गई तो उन्हें कई नेताओं से मुलाकात हुई. इन नेताओं में कोंडली विधायक कुलदीप कुमार, त्रिलोकपुरी विधायक रोहित मेहरौलिया, पटपड़गंज के विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया, रोहिणी के विधायक विजेंद्र गुप्ता, पटेल नगर के विधायक राज कुमार आनंद थे.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है. सभी राजनीतिक पार्टी चुनावी तैयारी में जुट चुकी है. इसे लेकर दल बदल का दौर चल रहा है. आप आदमी पार्टी अभी तक 32 लोगों की लिस्ट जारी कर चुकी है. वहीं, कांग्रेस 21 लोगों की लिस्ट जारी की है. लेकिन बीजेपी ने अभी तक एक भी लिस्ट जारी नहीं की है.
स्टेट मिरर की टीम जब ग्राउंड रिपोर्ट करने गई तो उन्हें कई नेताओं से मुलाकात हुई. इन नेताओं में कोंडली विधायक कुलदीप कुमार, त्रिलोकपुरी विधायक रोहित मेहरौलिया, पटपड़गंज के विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया, रोहिणी के विधायक विजेंद्र गुप्ता, पटेल नगर के विधायक राज कुमार आनंद थे.
साथ ही त्रिलोकपुरी से आप प्रत्याशी अंजना पारचा, पटेल नगर से आप प्रत्याशी प्रवेश रत्न, पटपड़गंज से आप प्रत्याशी अवध ओझा और नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित से भी मुलाकात हुई. सभी ने अपनी चुनावी तैयारी बताई और विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा.
बीजेपी की वजह से 17 महीने जेल में रहा: मनीष सिसौदिया
हम पूरी शिद्दत से चुनाव लड़ते हैं. ये चुनाव भी पूरी शिद्दत से चुनाव लड़ेंगे. हम चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल फिर से जीतें और सीएम बनें. बीजेपी वालों के पास कोई मुद्दा नहीं है. इनकी वजह से मैं 17 महीने जेल में रहा. बीजेपी वाले चाहते थे कि मैं पार्टी छोड़ दूं और भाग जाऊं. इस बार हमारी सरकार बनेगी.
'आप' को लोग कह रहे भगोड़ा: विजेंद्र गुप्ता
बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता चेंज चाहती है. आम आदमी पार्टी को लोग भगोड़ा कह रही है. मनीष सिसौदिया ने सीट चेंज कर ली. झूठ बोलना और भ्रष्टाचार पार्टी की आदत है. इस बार केजरीवाल की पार्टी ने जल्दीबाजी कर दी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के लिए बहुत बड़ा खतरा है.
केजरीवाल ने दिल्ली का सत्यानाश कर दिया: संदीप दीक्षित
कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को नई दिल्ली सीट से टिकट दिया है. इसी सीट से शीला दीक्षित भी चुनाव लड़ती रहीं थीं. टिकट मिलने के बाद संदीप दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली का सत्यानाश कर दिया है. दिल्ली पूरी तरह गिरती जा रही है. संदीप ने कहा कि शीला दीक्षित की सरकार ने दिल्ली में बहुत विकास किया था.
पटेल नगर में हुई प्रत्याशी की अदला बदली
पटेल नगर के विधायक विधायक राज कुमार आनंद और आप प्रत्याशी प्रवेश रत्न ने पार्टी बदल ली. दोनों मैदान में एक दूसरे को के खिलाफ चुनाव लड़ते दिखेंगे. राज कुमार आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कहा था कि राजनीति बदलेगी लेकिन वह अपने मुद्दे से भटक गई. वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी इसी वजह से मैने आप ज्वाइन किया था. वहीं, आप प्रत्याशी प्रवेश रत्न ने कहा कि यहां के विधायक 4.5 साल में भाग गए. आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद जो मुझे सम्मान मिला है वो मुझे बीजेपी में रहते हुए नहीं मिला था. मैं जाटव चेहरे के तौर पर सबसे युवा प्रत्याशी हूं.