दिल्ली चुनाव: छतरपुर में किस तंवर के सिर सजेगा जीत का सेहरा, जानें सांसद ने क्यों कहा- अगर… मेरा नाश हो जाए

स्टेट मिरर की टीम जब ग्राउंड रिपोर्ट करने गई तो पता चला कि इस सीट पर पिछले चार बार से तंवर का ही कब्जा रहा है. आने वाले समय में भी ये सीट तंवर के पास ही रहेगी. इसकी वजह ये है कि आम आदमी पार्टी ने ब्रह्म सिंह तंवर को उम्मीदवार बनाया है जो बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. वहीं, बीजेपी से करतार सिंह तंवर दावेदारी कर रहे हैं.;

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 16 Dec 2024 7:00 AM IST

दिल्ली का छतरपुर विधानसभा क्षेत्र जहां के विधायक करतार सिंह तंवर रह चुके हैं. आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए करतार सिंह तंवर को विधायकी गंवानी पड़ी थी. दिल्ली एसेंबली स्पीकर राम निवास गोयल ने उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दी थी. करतार सिंह तंवर ने आप सरकार में पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद के साथ बीजेपी ज्वाइन कर लिया था. करतार सिंह तंवर 2020 के विधानसभा चुनाव में आप के टिकट पर विधायक बने थे.

स्टेट मिरर की टीम जब ग्राउंड रिपोर्ट करने गई तो पता चला कि इस सीट पर पिछले चार बार से तंवर का ही कब्जा रहा है. आने वाले समय में भी ये सीट तंवर के पास ही रहेगी. इसकी वजह ये है कि आम आदमी पार्टी ने ब्रह्म सिंह तंवर को उम्मीदवार बनाया है जो बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. इमरजेंसी के समय जेल जाने वाले ब्रह्म सिंह तंवर तीन बार विधायक रह चुके हैं. वे एक बार पार्षद भी रह चुके हैं. उन्होंने 1977 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पहला चुनाव लड़ा और पार्षद चुने गए.

Full View

किस तंवर को मिलेगी जीत

छतरपुर को तंवर का गढ़ माना जाता है. इस सीट पर बीजेपी से करतार सिंह तंवर अपनी दावेदारी कर रहे हैं. हालांकि बीजेपी ने अभी तक प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने ब्रह्म सिंह तंवर को यहां से उम्मीदवार बनाया है. अब इस सीट पर किसे जीत मिलेगी ये जनता के वोट पर निर्भर करता है.

सांसद कर रहे करतार सिंह तंवर का समर्थन

डेरा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए लोकसभा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने करतार सिंह तंवर का समर्थन किया और वहां शामिल लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी दिल्ली की मेनिफेस्टो कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. मैं आपलोगों के भले के लिए ही मेनिफेस्टो बनाऊंगा और उसे बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व स्वीकार करेगी.

Full View

अगर चाय भी पी हो तो मेरा नाश हो जाए: बिधूड़ी

आप प्रत्याशी ब्रह्म सिंह तंवर ने आरोप लगाया कि लोकसभा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने करतार सिंह तंवर से गिफ्ट में गाड़ी ली है. इसपर रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि मैंने करतार की चाय भी पी हो तो मेरा नाश हो जाए. अगर वह मंदिर में सौगंध उठा लेंगे तो उसी समय मैं लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा. वहीं, करतार सिंह तंवर ने कहा कि ब्रह्म सिंह तंवर की झूठ बोलने की फैक्ट्री है. मैं भी बच्चों की कसम खाकर कहता हूं कि ये आरोप झूठे हैं.

Full View

2020 में छतरपुर का समीकरण

बता दें, 2020 में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 49.13 प्रतिशत वोट पड़े थे. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार करतार सिंह तंवर ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ब्रह्म सिंह तंवर को 3720 वोटों के अंतर से हराया था. 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में 1.46 करोड़ मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया था.

Similar News