आप-बीजेपी के बीच होगा कड़ा मुकाबला, वजीरपुर के लोगों ने कहा- कांग्रेस को एक बार देना चाहिए मौका
शीला बताती हैं कि इस बार कांग्रेस और झाड़ू वाली पार्टी का जोर दिख रहा है. केजरीवाल ने बढ़िया काम किया है. बस फ्री करवा दी, मोहल्ला क्लिनिक खुलवा दी. 2100 रुपये मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि 2100 का क्या करेंगे 10-20 हजार रुपये दो तो कोई बात बने.;
वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक राजेश गुप्ता हैं. यहां पर स्टेट मिरर की टीम ग्राउंड रिपोर्ट करने गई. लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि वहां कई समस्या है. वोट देने को लेकर लोगों में अलग अलग मत था. कुछ लोग सपोर्ट ने आए तो कुछ लोग उनके विरोध में बोलते दिखे. वहीं, कांग्रेस को लेकर जब पूछा गया तो लोगों ने कहा कि उनका दिल्ली में कोई वजूद नहीं है.
लोगों की समस्या ये है कि उनके क्षेत्र में पानी, सीवर और साफ़ सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है. सड़क किनारे रहने वाले झुग्गी वासियों की समस्या ये है कि उन्होंने वादा किया था कि पक्के मकान मिलेंगे लेकिन उन्हें अभी तक नहीं मिला. इस वजह से वह दूसरी पार्टी को मजबूरन सपोर्ट कर रहे हैं.
कांग्रेस को मौका देना चाहिए
नुसरत बताती हैं कि इस बार कांग्रेस को सत्ता में आना चाहिए. काफी समय हो गया उसे अब मौका देना चाहिए. केंद्र में हमने बीजेपी को मौका दिया है तो कांग्रेस को भी मौका देकर देखना चाहिए. आम आदमी पार्टी अभी इतनी मजबूत नहीं है. प्रिया बताती हैं कि इस बार कांग्रेस को आना चाहिए.
2100 रुपये नहीं 10,000 दिलवाओ
शीला बताती हैं कि इस बार कांग्रेस और झाड़ू वाली पार्टी का जोर दिख रहा है. केजरीवाल ने बढ़िया काम किया है. बस फ्री करवा दी, मोहल्ला क्लिनिक खुलवा दी. 2100 रुपये मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि 2100 का क्या करेंगे 10-20 हजार रुपये दो तो कोई बात बने. एक और गृहणी ने कहा कि महिलाओं के लिया बड़ी बड़ी घोषणा कर रही है इसी वजह से हम केजरीवाल को वोट देना चाहते हैं.
बीजेपी की बनाएंगे सरकार
गृहणी उमेश पवार बताती हैं कि काम तो सभी ने किया है लेकिन हम बदलाव चाहते हैं. इस बार बीजेपी की ही सरकार बनेगी. प्रीति सिसौदिया बताती हैं कि हम मुस्लिमों से परेशान हो चुके हैं इस वजह से हम बीजेपी को वोट देंगे.
आप-बीजेपी के बीच होगा कड़ा मुकाबला
बस्वानंद चमोली बताते हैं कि इस बार केजरीवाल और बीजेपी के बीच टफ कम्पीटशन होगा. दोनों ही पार्टी के लिए आसान नहीं है चुनाव जीतना. जो काम शीला दीक्षित ने किया है वह किसी ने नहीं किया. कांग्रेस अगर 2-4 सीट ले आएगी तो भी वह आम आदमी पार्टी के साथ मिल जाएगी. जगदीश प्रसाद बताते हैं कि ईडी ने केजरीवाल को जेल में रखा लेकिन वो साबित नहीं कर पाई. इस बार केजरीवाल को सपोर्ट करूंगा.