Begin typing your search...

केजरीवाल ही बढ़िया, मालवीय नगर के लोगों ने कहा- विधायक के काम से खुश नहीं

स्टेट मिरर की टीम जब मालवीय नगर पहुंची तो वहां के मौजूदा विधायक सोमनाथ भारती के पास भी गई. उन्हें एक कार्यक्रम में जाना था तो उन्होंने साथ चलने को कहा. उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र के हुमायूं पुर में सड़क का शिलान्यास करने जाना था. हुमायूं पुर में उन्होंने शिलान्यास किया और कहा कि यहां कमिशन लेस सड़क बनेगी.

केजरीवाल ही बढ़िया, मालवीय नगर के लोगों ने कहा- विधायक के काम से खुश नहीं
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 19 Dec 2024 12:48 PM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी जोरों पर है. सभी दल चुनावी कैंपेन में जुट गए हैं. आम आदमी पार्टी ने सभी 70 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. साथ ही कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. वहीं, बीजेपी ने अभी तक एक भी उम्मीदवार का नाम नहीं घोषित किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर के अंतिम हफ्ते में बीजेपी के उम्‍मीदवारों सूची जारी हो सकती है.

इसी चुनावी कवरेज को लेकर स्टेट मिरर की टीम भी ग्राउंड पर है. टीम जब मालवीय नगर पहुंची तो वहां के मौजूदा विधायक सोमनाथ भारती के पास भी गई. उन्हें एक कार्यक्रम में जाना था तो उन्होंने साथ चलने को कहा. उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र के हुमायूं पुर में सड़क का शिलान्यास करने जाना था. हुमायूं पुर में उन्होंने शिलान्यास किया और कहा कि यहां कमिशन लेस सड़क बनेगी.

सरकार आने पर होगा बिल माफ़

सरकारी पद पर कार्यरत अशोक कुमार बताते हैं कि मेरा 70,000 का बिल आया है. एमएलए के पास गया तो उन्होंने कहा कि अभी आप बिल मत भरो, हमारी सरकार आएगी तो हम बिल माफ़ करवा देंगे. उन्होंने कहा कि मैंने विधायक से कहा कि अभी भी आप की सरकार है, अभी क्यों नहीं करवा देते. बिजली के बिल पर सरचार्ज लगा रखा है. छोटे अक्षरों में लिखे होने के कारण कोई पढ़ नहीं पता. रिटायर लोगों का पेंशन भी हमारे ही पैसों से जाता है.

वाटर फ़िल्टर भी साफ़ नहीं कर पाता पानी

पीने के पानी को लेकर अशोक कुमार बताते हैं कि पीने के पानी की स्थिति बदतर है. अगर कोई बिना आरओ के पानी पी ले तो उसका पेट ख़राब हो जाएगा. हमारी निगम पार्षद बहुत बढ़िया काम कर रही हैं लेकिन विधायक ने कोई काम नहीं किया है. सरकारी पद पर कार्यरत हरीश बताते हैं कि बहुत ही गंदा आ रहा है, आप चाहें तो मैं आपको सैंपल भी अभी दिखा सकता हूं. पानी की गुणवत्ता बहुत खराब है. वाटर फिल्टर भी पानी साफ़ नहीं कर पाता है.

जलभराव हमें 5 साल पीछे ले गया

सड़कों की हालत को लेकर हरीश बताते हैं कि मेरे यहां की सड़क आज तक नहीं बनी है. बरसात में और भी बुरी स्थिति हो जाती है. इस बरसात में पानी घरों में घुस गया. हमारा इतना नुकसान हुआ कि हम 5 साल पीछे चले गए. हमें सिर्फ काउंसलर से सपोर्ट मिला. वो हमारे साथ खड़ी रही. बेटे की शादी में दहेज़ का सामान आया था और वह सारा पानी में डूब गया. विधायक से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि इसका मुआवजा दिलवाएंगे लेकिन इसका मुआवजा नहीं मिला.

चुनाव के समय होते हैं एक्टिव

हुमायूं पुर के रहने वाले विशाल बताते हैं कि जो हमें पीने का पानी मिल रहा है वो ट्यूबवेल का पानी है. जल बोर्ड से हमें पानी नहीं मिल रहा है. कितनी बार एमएलए को चिट्ठी लिखी लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती. वो डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम लेकर वोट मांगते हैं लेकिन वाल्मीकि समाज और जाटव समाज पर अत्याचार किया हुआ है. जहां से इन्हें वोट मिलता है वहां इन्होंने पूरे में जल बोर्ड की लाइन लगाई हुई है. जैसे ही इलेक्शन आता है वैसे ही सब एक्टिव हो जाते हैं. अभी इन्होंने सभी ऐप बंद कर रखा था. मोहल्ला सभा बंद कर दिया था. इलेक्शन में सब चालू कर दिए जिससे कि हमारे पास प्रूफ रहेगा कि हमने यह काम किया है.

फिर से बनेगी केजरीवाल सरकार

वहीं मालवीय नगर अस्पताल के पास लोगों का कुछ और ही कहना था. विक्रम बताते हैं कि इस बार भी सोमनाथ भारती की जीत होने वाली है. इस बार भी केजरीवाल की सरकार बनेगी. नीरज बताते हैं कि मेरी 46 साल उम्र हो गई है, आजतक जितना काम सोमनाथ भारती ने किया है उतना किसी ने नहीं किया है. रमन शर्मा बताते हैं कि केजरीवाल सरकार कोई भी योजना का फायदा नहीं भी दे फिर भी हम उन्हें ही वोट देंगे. अस्पताल के पास मौजूद बुजुर्ग ने बताया कि केजरीवाल जी ने घोषणा की है उससे लोगों को फायदा होगा. वो महिलाओं, बुजुर्गों और ऑटो वालों के लिए फायदे की बात करते हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख