अखिलेश यादव का कांग्रेस को जोर का झटका, केजरीवाल के साथ किया रोड शो; बोले- 70 सीटों पर चलेगी झाड़ू
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार दिल्ली में बीजेपी सभी 70 सीटें हार सकती है. मैं कह सकता हूं कि दिल्ली में एक बार फिर AAP की सरकार बनेगी. AAP का सुशासन बीजेपी के कुशासन को हराएगा. AAP के सभी काम ऐतिहासिक हैं. अखिलेश के AAP के लिए प्रचार करने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. इससे इंडिया गठबंधन के टूटने के भी आसार नजर आने लगे हैं.;
Delhi Election 2025: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करने उतरे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली में बीजेपी सभी 70 सीटें हार सकती है. मैं कह सकता हूं कि दिल्ली में एक बार फिर AAP की सरकार बनेगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि AAP का सुशासन बीजेपी के कुशासन को हराएगा. आम आदमी पार्टी के सभी काम ऐतिहासिक हैं. उन्होंने कहा कि AAP द्वारा लिए गए सभी फैसले दिल्ली के गरीब और आम लोगों को फायदा पहुंचा रहे हैं.
'दिल्ली में फिर बनेगी AAP की सरकार'
सपा प्रमुख ने कहा कि दिल्ली की जनता जानती है कि AAP रहेगी तो उन्हें सारी सुविधाएं मिलती रहेंगी. इसलिए दिल्ली में एक बार फिर AAP की सरकार बनने जा रही है.
क्या टूट गया इंडिया गठबंधन?
इंडिया गठबंधन के भविष्य पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गठबंधन मजबूत है. यह बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ेगा, लेकिन अब उनके द्वारा आप के लिए प्रचार करने से गठबंधन के टूटने के आसार नजर आ रहे हैं. गठबंधन में शामिल शिवसेना (UBT) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भी AAP को समर्थन दिया है. इससे कांग्रेस दिल्ली के रण में अकेले पड़ गई है. इसके बावजूद वह मुकाबले को त्रिकोणीय करने की कोशिश कर रही है.
दिल्ली में 5 फरवरी को डाले जाएंगे वोट
बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. मतगणना 8 फरवरी को होगी. राज्य में इस समय आम आदमी पार्टी की सरकार है. आतिशी सीएम हैं. इस चुनाव के जरिए बीजेपी सत्ता का वनवास खत्म करने की पूरी कोशिश कर रही है. वहीं, AAP के सामने सत्ता को बरकरार रखने की चुनौती है.