Begin typing your search...

चुनाव से पहले दिल्‍ली में भगवंत मान के घर के बाहर पुलिस का क्‍या काम?

दिल्‍ली में चुनाव को लेकर सियासी गर्मी चरम पर है. गुरुवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्‍ली स्‍थित घर कपूरथला हाउस पर पहुंची. इस निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडे ने मीडिया से कहा कि उन्‍हें चुनाव आयोग के cVIGIL मोबाइल ऐप पर शिकायत मिली थी.

चुनाव से पहले दिल्‍ली में भगवंत मान के घर के बाहर पुलिस का क्‍या काम?
X
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 30 Jan 2025 6:48 PM IST

दिल्‍ली में चुनाव को लेकर सियासी गर्मी चरम पर है. गुरुवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्‍ली स्‍थित घर कपूरथला हाउस पर पहुंची. इस निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडे ने मीडिया से कहा कि उन्‍हें चुनाव आयोग के cVIGIL मोबाइल ऐप पर शिकायत मिली थी जिसके बाद ही वो यहां आए हैं लेकिन उन्‍हें अंदर जाने नहीं दिया गया.

पांडे ने कहा, "हमें पैसे बांटने की शिकायत मिली है. हमें 100 मिनट के भीतर शिकायत का निपटारा करना है. हमारी एफएसटी आई थी (लेकिन) उसे अंदर नहीं जाने दिया गया. मैं उनसे अनुरोध करने आया हूं कि वे हमें अंदर जाने दें... एक कैमरापर्सन के साथ. पैसे बांटने की शिकायत cVIGIL ऐप पर मिली है."

आम आदमी पार्टी ने जताई आपत्ति

दिल्ली में कनॉट प्लेस के पास स्थित इमारत के बाहर आधा दर्जन से यादा वर्दीधारी सुरक्षा अधिकारी असॉल्ट राइफलों के साथ तैनात दिखाई दिए.

हालांकि आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर आपत्ति जताई है.

मुख्‍यमंत्री अतिशी ने एक्‍स पर लिखा, ''दिल्ली पुलिस भगवंत मान जी के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है. भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे हैं- वो नहीं दिखता. बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुंच जाते हैं. वाह री भाजपा! दिल्ली वाले 5 तारीख़ को जवाब देंगे!''



फिलहाल, भगवंत मान के खिलाफ क्‍या शिकायत मिली है यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि कॉपरनिकस मार्ग पर पंजाब भवन के बाहर कैश, शराब और आम आदमी पार्टी से जुड़े पर्चे से भरी कार की जब्‍ती से ये मामला जुड़ा हो सकता है.

बता दें कि सरकार ने पुष्टि की है कि वह कार उसके किसी भी ऑफिस में रजिस्‍टर नहीं थी. यह भी बताया गया कि उस रजिस्‍ट्रेशन नंबर वाली कार पंजाब सरकार के रिकॉर्ड में फोर्ड इको स्पोर्ट के रूप में सूचीबद्ध थी, जबकि दिल्ली पुलिस के पास अभी जो का है वह हुंडई क्रेटा है.

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख