आयुष्मान भारत योजना, कैग रिपोर्ट और... सीएम बनने के 24 घंटे में रेखा गुप्‍ता ने लिए ये बड़े फैसले

रेखा गुप्ता 20 फरवरी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद से एक्शन मोड में नजर आ रही है. उन्होंने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए. इसमें दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करना और विधानसभा सत्र के पहले ही दिन कैग की 15 पेंडिंग रिपोर्ट को पेश करने का निर्णय शामिल है. आइए, जानते हैं कि सीएम बनने के बाद 24 घंटे में रेखा गुप्ता ने कौन-कौन से बड़े फैसले लिए...;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 21 Feb 2025 8:58 PM IST

Delhi CM Rekha Gupta Cabinet Decisions : रेखा गुप्ता ने 20 फरवरी को रामलीला मैदान में दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इसके बाद से वे एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. उन्होंने शुक्रवार यानी आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया. उन्होंने पूर्व सीएम और मंत्रियों के निजी स्टाफ की सेवाएं खत्म करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके मूल विभागों में रिपोर्ट करने को कहा है.

रेखा गुप्ता बीजेपी की दूसरी और दिल्ली की चौथी महिला सीएम हैं. उनसे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. आइए, जानते हैं कि उन्होंने शपथ लेने के 24 घंटे के अंदर कौन-कौन से बड़े फैसले लिए...

रेखा सरकार के बड़े फैसले

  1. रेखा सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि विधानसभा के पहले सत्र में कैग की सभी 14 पेंडिंग रिपोर्ट पेश की जाएगी. सीएम का कहना है कि कैग की रिपोर्ट से दिल्ली के खजाने से जुड़ा सारा हिसाब-किताब जनता के सामने होगा. यह रिपोर्ट आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार की पोल भी खोलेगा.
  2. दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू कर दी गई है. सीएम का कहना है कि इससे दिल्ली के लोगों को उनका हक मिली है, जिसे आप-दा वालों ने सालों से रोक रखा था. उन्होंने बताया कि इस योजना में पांच लाख रुपये का टॉपअप दिल्ली सरकार देगी, जबकि पांच लाख रुपये केंद्र सरकार की तरफ से मिलेंगे.
  3. दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिकों की जांच कराई जाएगी. इस दौरान अगर कोई गड़बड़ी मिली तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
  4. डीटीसी बसों का आकलन किया जाएगा. नई बसें नहीं खरीदी गई हैं. डिपो में भी केवल 40 फीसदी बसें ही हैं. इन सबकी जांच की जाएगी.
  5. दिल्ली की बसों में महिलाएं फ्री में सफर अभी भी कर सकेंगे. इसे बंद नहीं किया गया है. कैबिनेट मीटिंग में इसे जारी रखने का फैसला किया गया है.
  6. जिन अधिकारियों को AAP की सरकार में जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को दूसरी जगह नियुक्त किया गया था, उन्हें तुरंत अपने मूल विभागों में लौटने के निर्देश दिए गए हैं.

दिल्ली विधानसभा सत्र कब से शुरू होगा?

बता दें कि दिल्ली विधानसभा का सत्र 24 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा. 24 फरवरी को ही नए विधायक भी शपथ लेंगे. स्पीकर पद के उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि 25 फरवरी को सत्र के पहले ही दिन कैग की सभी 14 पेंडिंग रिपोर्ट पेश की जाएगी. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि AAP सरकार की आबकारी नीति में गड़बड़ी से 2026 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में आयुर्वेदिक सुविधाएं शामिल की जाएंगी. इसके साथ ही, पिछली सरकार के दौरान की गई गड़बड़ियों की भी जांच होगी. 

Similar News