दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक में आयुष्मान योजना लागू, महिलाओं के खाते में कब आएंगे ₹2500?
दिल्ली सरकार ने आयुष्मान योजना को मंजूरी दे दी, जिससे अब 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज संभव होगा. हालांकि, बहुप्रतीक्षित महिला सम्मान योजना पर फैसला नहीं हुआ. सीएजी की 14 रिपोर्टें विधानसभा में पेश होंगी. पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. अब देखना होगा कि भाजपा सरकार अपने वादों को कब तक पूरा करती है.

दिल्ली सरकार ने गुरुवार रात ऐतिहासिक फैसला लेते हुए केंद्र की आयुष्मान योजना को मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई में हुई पहली कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लगी, जिससे लाखों दिल्लीवासियों को बड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, बहुप्रतीक्षित महिला सम्मान योजना पर अभी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका, जिससे जनता के बीच सवाल उठने लगे हैं.
इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने पहले ही दिन जनता को धोखा देना शुरू कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की महिलाएं 2500 रुपये की योजना का इंतजार कर रही थीं, लेकिन पहली ही कैबिनेट बैठक में इसे लागू नहीं किया गया.
अब मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ
कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐलान किया कि केंद्र सरकार की लोकप्रिय आयुष्मान योजना को अब दिल्ली में लागू किया जाएगा, जिसे पिछली आप सरकार ने रोक रखा था. इस योजना के तहत जरूरतमंदों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा, जिसमें से 5 लाख रुपये केंद्र और 5 लाख रुपये दिल्ली सरकार देगी. खासकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को यह योजना बड़ी राहत देगी. सरकार ने इस योजना को जल्द लागू करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है.
पेश होगी सीएजी रिपोर्ट
कैबिनेट बैठक में आप सरकार के दौरान आई नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की 14 पेंडिंग रिपोर्टों पर भी चर्चा हुई. दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में इन रिपोर्टों को पेश किया जाएगा. हालांकि, अभी तक विधानसभा सत्र की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन इसे लेकर सरकार जल्द फैसला लेगी.
महिला सम्मान योजना पर सस्पेंस
बैठक में महिला सम्मान योजना पर चर्चा तो हुई, लेकिन सरकार कोई अंतिम निर्णय नहीं ले सकी. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए मानक तय किए जाएंगे और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर भी विचार किया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार अपने एजेंडे के हिसाब से काम करेगी और जनता से किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे.
आयुष्मान योजना: क्या मिलेगा फायदा?
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराएगी. योजना के तहत दिल्ली के सूचीबद्ध अस्पतालों में मरीजों को कैशलेस इलाज मिलेगा. इसके अलावा, 70 साल या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को भी इसका लाभ दिया जाएगा.
भाजपा सरकार की अगली चुनौती
दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू करना भाजपा सरकार की पहली बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, लेकिन महिला सम्मान योजना को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है. आने वाले दिनों में देखना होगा कि रेखा गुप्ता सरकार जनता से किए गए वादों को कैसे पूरा करती है.