कौन कितना पढ़ा लिखा, किसपर कितने क्रिमिनल केस? पढ़ें सीएम रेखा गुप्ता के मंत्रिमंडल का लेखा जोखा

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता ने गुरुवार को शपथ ग्रहण की. इस शपथ ग्रहण के बाद ADR की रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दिल्ली सरकार में चुने गए मंत्री कितना पढ़े लिखे हैं, उनपर कितने आपराधिक मामले दर्ज है. साथ ही उनके पास कुल कितनी संपत्ति है.;

( Image Source:  Social Media: X (Delhi Government) )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

भाजपा ने राजधानी की बागडोर संभाल ली है. सभी मंत्रियों ने शपथ भी ले लिया है. दिल्ली मंत्रिपरिषद में शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री समेत पांच मंत्री शामिल हैं. जिनपर आपराधिक मामले दर्ज. दरअसल मंत्रियों के शपथग्रहण के बाद ADR की रिपोर्ट सामने आई है जिसपर किन मंत्रियों पर कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसका खुलासा हुआ है.

मंत्रियों ने दी जानकारी

आपको बता दें कि चुनाव से पहले सभी मंत्रियों ने एफिडेविट जमा करवाए थे. इसी एफीडेविट में मंत्रियों की सभी जानकारी आधारित थी. वहीं जब इन शपथ पत्रों (एफिडेविट) को एनालाइज किया गया तो सामने आया कि कितने मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं और कौन सा मंत्री करोड़पति है. रिपोर्ट के अनुसार सात में से पांच मंत्री ऐसे हैं जिनपर आपराधिक मामले दर्ज हैं. ऐसे 71 फीसदी मंत्री हैं जिन्होंने इस बात को भी स्वीकार लिया है. वहीं इन मंत्रियों के साथ दो मंत्री भी हैं जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है. एक मंत्री आशीष सूद हैं जिनपर गंभीर आपराधिक आरोप दर्ज है.

कितनी की पढ़ाई?

ADR की रिपोर्ट के अनुसार 6 मंत्रियों ने ग्रैजुएशन या फिर उसे ऊपर की पढ़ाई की है. इनमें एक मंत्री ऐसे भी है जिन्होंने सिर्फ 12वीं तक ही अपने पढ़ाई पूरी की. वबीं आयु के हिसाब से पांच मंत्री (71%) 41 से 50 वर्ष के बीच के हैं, जबकि दो मंत्री (29%) 51 से 60 वर्ष के बीच के हैं. वहीं मनजिंदर सिंह सिरसा भाजपा के सबसे अमीर मंत्रियों में से एक हैं.

कौन है भाजपा का सबसे अमीर मंत्री

जानकारी के अनुसार मंजिनदर सिंह सिरसा के पास कुल 248.85 करोड़ रुपये की संपत्ति है. दिल्ली के सात मंत्री ऐसे हैं जिनकी एवरेज संपत्ति 56.03 करोड़ रुपये है. बीजेपी ने राजधानी में 27 सालों बाद जीत हासिल की है. 70 विधानसभा सीटों में 48 सीटों पर पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की. इस बार का चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका साबित हुआ. पार्टी 22 सीटों पर ही समिट गई. वहीं गुरुवार को नई सीएम रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली साथ ही परवेश साहेब सिंह वर्मा, आशीष सूद, पंकज कुमार, कपिल मिश्रा, रविंद्र इंद्राज और मनजिंदर सिंह सिरसा को मंत्री बने.

Similar News