गंदे पानी से मिलेगी मुक्ति! रवि किशन ने AAP पर लगाया आरोप, कहा- एक साल में 21 हजार लोगों की हुई मौत

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा और आम आदमी पार्टी की जुबानी रार तेज होती जा रही है. लगातार आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी संयोजक पर निशाना साधा और 500 रुपये बांटने का आरोप लगाया है. उधर भाजपा सांसद रवि किशन ने निशाना साधा और कहा कि इन लोगों ने 21 हजार लोगों को एक साल में मार दिया है.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 26 Jan 2025 7:30 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. ठीक वैसे ही पक्ष और विपक्ष की बयानबाजी भी तेज होती जा रही है. भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर जुबानी वार करती नजर आ रही हैं. भाजपा का आरोप है कि कलेंडर में 500 रुपये छिपाकर आम आदमी पार्टी बांट रही है. इस दौरान उन्होंने फर्जी कॉल का भी आरोप लगाया है.

वहीं भाजपा सांसद रवि किशन ने भी आम आदमी पार्टी संयोजक केजरीवाल पर वार करते हुए कहा कि सत्ता में आम आदमी पार्टी झूठ के सहारे आई है. उन्होंने कहा कि आप ने लोगों को पानी नहीं दिया लेकिन, शीशमहल बनाकर भ्रष्टाचार किया.

BJP काट देगी आपका वोट

बीजेपी से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों को फर्जी कॉल कर रही है. दावा है कि एक कॉल में ये कहा जा रहा है कि भाजपा आपका वोट काट रही है लेकिन अरविंद केजरीवाल उसे जुड़वा देंगे. इस तरह से जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है. दूसरा कॉल करके जनता को गुमराह किया जा रहा है कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है तो दिल्ली में लागू सभी योजनाएं और सुविधा को बंद कर दिया जाएगा.

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर इन्हें मतदाताओं का रिकॉर्ड मिल कहा से रहा है? भाजपा उम्मीदवार बोले कि हर मतदाता को उसके वोटर कार्ड का नंबर बताया जा रहा है. लेकिन सवाल ये है कि आखिर उनके पास ये डेटा आखिर आ कहा से रहा है, ये डेटा चुनाव आयोग के अलावा किसी के पास नहीं होता फिर वो एजेंसी ही क्यों न हो. प्रवेश वर्मा ने कहा कि इसकी जांच बोनी चाहिए साथ ही लोगों से अपील की कि इस तरह की कॉल को नजर अंदाज करें.

खराब पानी से हुई 21000 मौतें

वहीं दूसरी ओर भाजपा सांसद रवि किशन ने भी निशाना साधा और कहा कि दिल्ली की जनता को भाजपा सरकार गंदे पानी और प्रदूषण से मुक्ति दिलाएगी. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने एक साल में 21 हजार लोगों की मौत ले ली है. यह भी खराब पानी की क्वालिटी के कारण. यूपी, महाराष्ट्र और हरियाणा में भी सीएम चेहरे की घोषणा नहीं की गई, लेकिन बीजेपी हमेशा एक अच्छे पार्टी कार्यकर्ता को सीएम चुनती है.

Similar News