'हम करवाएंगे यमुना की साफ-सफाई, आप लगाइएगा डुबकी', अमित शाह ने गिनवाए केजरीवाल के अधूरे वादे

दिल्ली चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'संकल्प पत्र' के पार्ट 3 को जारी किया है. वहीं उन्होंने केजरीवाल कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा उनके वादों का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से वादा किया लेकिन आज 10 सालों बाद भी इन्हें पूरा नहीं किया है.;

( Image Source:  Social Media: X- BJ )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 25 Jan 2025 5:27 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया था. इस संकल्प पत्र का अंतिम हिस्सा शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया. कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने आम आदमी पार्टी और संयोजक केजरीवाल के वादों पर जमकर वार किया है.

शाह ने कहा कि बीजेपी के लिए संकल्प पत्र विश्वास का सवाल होता है और किन कार्यों को पूरा किया जाएगा उन कार्यों की सूची होता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कोरे वादे नहीं करती है. बीजेपी ने जितने वादे किए उन्हें पूरा करने के लिए गंभीरता से प्रयास लिया है. अमित शाह ने इस दौरान दिल्ली चुनावी मुद्दों का जिक्र किया. शाह ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में ऐसी सरकार चला रहे हैं, जो वादे करकर उन्हें पूरा नहीं करते हैं.

यमुना की साफ-सफाई था चुनावी मुद्दा

शाह ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि मैं सात सालों में युमना की साफ-सफाई कर दूंगा, लंदन की थैंक्स नदी जैसा उसे बना दूंगा इसकी साफ-सफाई के बाद उसमें डुबकी लगाउंगा. शाह ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ आज जनता उनकी इसी डुबकी की राह देख रही है. उन्होंने कहा कि अगर आप यमुना में डुबकी नहीं लगा सकते तो फिर प्रयागराज में कुंभ मेले में डुबकी लगा लीजिए. वहीं शाह ने इस दौरान जनता से वादा करते हुए कहा कि हमारी सरकार 3 साल में यमुना की साफ-सफाई करवाने का काम करेगी. उस दौरान केजरीवाल यमुना में डुबकी लगवा सकते हैं.

फ्री-क्लिनीक और अस्पतालों का वादा अधूरा

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने दिल्ली में फ्री-क्लीनिक और अस्पताल सेवाएं जनता को देने का वादा किया था. लेकिन इसकी जगह ये लोग मोहल्ला क्लीनिक ले आए. इन क्लिनिक में भी उचित सुविधाएं जनता को मुहैया नहीं करवाई जा रही है. शाह बोले कि इन्होंने कहा कि बेड्स की संख्या दो गुना करेंगे. लेकिन वो वादा झूठ निकला. इसके जरिए घोटाला करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने 24 घंटे नल से जल देने का वादा भी पूरा नहीं किया.

शाह बोले कि प्रदूषण मुक्त करवाने के लिए भी इन्होंने कुछ काम नहीं किया. केवल दिन में तीन से चार बार कॉन्फ्रेंस कर दूसरी पार्टियों पर दोष डालने का काम आपने किया है.

दिल्ली को कूड़ा मुक्त करने का किया वादा

अमित शाह ने कहा कि इन्होंने MCD चुनाव में दिल्ली को कूड़ा मुक्त करवाने का वादा किया था. इस वादे के बावजूद दिल्ली की जनता आज कूड़े से परेशान है. टैंकर माफियाओं से दिल्ली को मुक्त करने का वादा भी इन्होंने पूरा नहीं किया. इन्होंने जल बोर्ड में भी बहुत बड़ा घोटाला किया था. सपोर्ट्स यूनिवर्सिटी, स्कूलों में वर्ल्ड क्लास बनाने का वादा, ड्रेनेज सिस्टम बनाने का वादा किया था. लेकिन इन्होंने झूठ का मकड़जाल फैलाने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने वादा किया था कि दिल्ली को दलित उपमुख्यमंत्री देंगे. लेकिन दिल्ली के दलित राह देख रहे हैं. लेकिन इन्होंने मौका नहीं दिया. पेयजल, सड़क और 8 लाख को रोजगार देने का वादा जस का तस पड़ा हुआ है.

Similar News