दिल्ली में कौन कर सकता है घर से वोटिंग, इसे लेकर क्या है प्रोसेस?

Delhi Assembly Election 2025: घर से वोटिंग करने की सुविधा विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग व्यक्तियों के लिए के लिए लोकतंत्र में भागीदारी को आसान बना देता है.;

Delhi Assembly Election 2025
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 7 Jan 2025 5:51 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: राष्ट्रीय राजधानी में अगले महीने 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने वोटर्स के लिए वोटिंग प्रोसेस को आसान बनाने के लिए घर से वोटिंग जैसे ऑप्शन भी दिए हैं.

चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार पात्र वोटर्स के लिए यह ऑप्शन उपलब्ध कराया है, जो 5 फरवरी, 2025 को मतदान करने वाले हैं. इस कदम से एक ही चरण में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में भागीदारी बढ़ेगी.

कौन कर सकता है दिल्ली विधानसभा चुनाव में घर से वोटिंग?

  • सीनियर सिटीजन: 85 वर्ष या उससे अधिक आयु के वोटर दिल्ली चुनाव में घर से वोटिंग कर सकते हैं.
  • दिव्यांग व्यक्ति (PwD): वे मतदाता जिनके पास प्राधिकारी से प्रमाणित रूप से कम से कम 40 प्रतिशत दिव्यांगता है, वे भी घर से वोटिंग कर सकते हैं.

चुनाव आयोग ने कहा कि घर से वोटिंग करने का ऑप्शन चुनने वालों को चुनाव के दिन वोटिंग सेंटर पर वोट देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर मतदाताओं को घर से ही वोटिंग करने का ऑप्शन दिया गया था.

आवेदन करने की प्रक्रिया-

दिल्ली में 'घर से वोट' ऑप्शन के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में कोई ठोस जानकारी अभी नहीं दी गई है. हालांकि, चुनाव घोषणा के बाद चुनाव आयोग की वेबसाइट पर इसे लेकर आवेदन करने का ऑप्शन खोल दिया जाता है और स्थानीय चुनाव अधिकारी भी इसे लेकर कई जगहों पर सेंटर बनाते हैं. लोकसभा चुनाव के समय भी आवेदक दोनों जगहों से इसे लेकर आवेदन कर सकते थे.

23 फरवरी को समाप्त होगा कार्यकाल

बता दें कि 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नए सदन के गठन के लिए उससे पहले चुनाव होने हैं. राष्ट्रीय राजधानी में परंपरागत रूप से एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होते रहे हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि भारत जल्द ही एक अरब से अधिक मतदाताओं का नया रिकार्ड बनाएगा.

Similar News