PM Modi के राजमहल में 300 करोड़ का कालीन... शीशमहल विवाद पर AAP का पलटवार| VIDEO
Delhi Assembly Election 2025: संजय सिंह ने कहा कि यहीं पास में देश के राजा नरेंद्र मोदी का 2700 करोड़ का राजमहल है. हमारे राजा तो दिन में 3 बार कपड़ा बदलते हैं. 6700 जूते की जोड़ी, 5 हजार सूट, 10 लाख के पेन और उनके राजमहल में तो 300 करोड़ रुपये के कालीन बिछी है.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक चुका है. यहां सीएम आवास यानी कि शीशमहल विवाद भी सुर्खियों में हैं, जहां अरविंद केजरीवाल के सीएम रहते इसके रेनोवेशन में काफी खर्च करने के आरोप लगे हैं. आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि खुद प्रधानमंत्री के राजमहल में 300 करोड़ रुपये का कालीन बिछाया गया है, जिसमें सोने के तार जड़े हैं.
संजय सिंह ने कहा, 'बीजेपी लगातार दिल्ली के सीएम आसाव को लेकर झूठ बोल रही है. हमें दिखाओ कि कहां है महंगे समान? उन्होंने कहा कि यहीं पास में देश के राजा नरेंद्र मोदी का 2700 करोड़ का राजमहल है. हमारे राजा तो दिन में 3 बार कपड़ा बदलते हैं. 6700 जूते की जोड़ी, 5 हजार सूट, 10 लाख के पेन और उनके राजमहल में तो 300 करोड़ रुपये के कालीन बिछी है, जिसमें सोने के तार लगे हैं. 200 करोड़ रुपये का झूमर लगे हैं, जिसमें हीरे जड़े हैं.'
'कल 11 बजे जाएंगे पीएम आवास'
संजय सिंह ने एलान किया कि वो और उनकी पार्टी के लोग कल यानी 8 जनवरी 2025 को 11 बजे सीएम आवास जाएंगे और ढूंढेंगे कि कहां लगी कि वहां सोने के टॉयलेट और सोफा ढूंढेंगे. उन्होंने कहा कि ये सब मीडिया के सामने होगा. उन्होंने ये भी कहा कि इसके बाद हमलोग पीएम आवास जाएंगे, जहां देश के राजा पीएम मोदी के आवास को भी देश के सामने दिखाएंगे. सीएम आतिशी ने भी आरोप लगाया कि मेरे अधिकार को, सीएम आवास को भी मुझसे छिन लिया गया.
क्या है शीशमहल विवाद?
दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास के रेनोवेशन में किए गए खर्च पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट ने भाजपा को आप और उसके नेता अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के लिए नया हथियार दे दिया है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, CAG जांच में पाया गया कि रेनोवेशन के लिए प्रारंभिक अनुमान 7.91 करोड़ रुपये था. 2020 में जब काम दिया गया तो यह बढ़कर 8.62 करोड़ हो गया. लेकिन जब 2022 में लोक निर्माण विभाग ने काम पूरा किया, तब तक लागत बढ़कर 33.66 करोड़ रुपये हो गई थी.