पूरी तरह सही साबित हुए Exit Polls, दिल्ली में खिला कमल; AAP का बंटाधार
मतदान के बाद सभी की नजरें नतीजों पर गढ़ी हुई थी. इंतजार खत्म हुआ और ये तस्वीर भी साफ हुई कि आखिर राजधानी पर कौन राज करने वाला है. जनता ने भाजपा को जिताने का फैसला लिया है. हालांकि एग्जिट पोल्स में भी भाजपा की जीत दिखाई जा रही थी. एग्जिट पोल्स के आंकड़ें सटीक निकले.;
देश की राजधानी दिल्ली ने 27 सालों बाद अपना मन बदलकर इस बार के चुनाव में भाजपा को जीत दिलाई है. एग्जिट पोल के आंकड़ें भी भाजपा की जीत पर इशारा कर रहे थे. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार भाजपा को 70 सीटों में से 47 वोट मिल चुके हैं. वहीं आम आदमी पार्टी 23 पर ही समिटी है. वहीं कांग्रेस एक बार फिर अपना खाता नहीं खुलवा पाई.
वहीं मतदान होने के बाद से ही एग्जिट पोल में भाजपा की जीत का अनुमान था. यह अनुमान सटीक साबित हुआ. इस बार भाजपा सरकार बनाने जा रही है.
सटीक साबित हुए एग्जिट पोल
कई एग्जिटप पोल्स जैसे एक्सेस माय इंडिया, सीएनएक्स, डीवी रिसर्च, जेवीसी, मैटराइज, पी मार्ग, पीपुपिल इंसाइट, पिपुपिल पल्स, पोल डायरी और टुडे चाणक्य ने भाजपा की जीत का पूर्वानुमान लगाया था. इन एग्जिट पोल्स में भाजपा को कम से कम 40 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया. सिर्फ पोल डायरी और पीपुपिल्स पल्स के आंकड़ों में 60 सीटें दिलवाई गई थी. मैटराइज ने भी भाजपा को 35 से 40 बीजेपी और आम आदमी पार्टी के खेमे में 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. माइंड ब्रिंक ने 44 से 49 (आप), वीप्रीसाइड ने 46 से 52 सीटे जीतने का अनुमान लगाया था.
2020 में एग्जिट पोल में जीत का अनुमान
साल 2020 में एग्जिट पोल्स में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में आप की जीत दिखाई गई थी. नतीजे जब सामने आए तो यह भविष्यवाणी भी सही निकली साल 2020 में AAP को 70 में से 62 सीटें मिली. हालांकि भाजपा 8 सीटों पर सिमट गई. 2015 में भी आप को 67 सीटें मिली. वहीं साल 2013 जब पार्टी ने राजनीति में एंट्री ली थी उस दौरान उन्हें 70 में से 28 सीटों पर जीत मिली. वहीं एक ही चरण में हुए इस बार के चुनाव में भाजपा वापसी कर रही है.