Exit Polls: दिल्ली में बन रही बीजेपी सरकार, AAP को लग सकता है जोर का झटका; कांग्रेस का सूपड़ा साफ

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल्स जारी हुए हैं. इन पोल्स में दिल्ली में बीजेपी का सत्ता का वनवास खत्म होता दिखाई दे रहा है. वहीं, AAP को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस का इस भी सूपड़ा साफ होने जा रहा है. आइए, जानते हैं एग्जिट पोल्स में किसे कितनी सीटें मिलनी का दावा किया जा रहा है...;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 5 Feb 2025 7:33 PM IST

Delhi Exit Polls 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए हो रही वोटिंग खत्म हो गई है. शाम 5 बजे तक 57.78 फीसदी वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा मतदान मुस्तफाबाद सीट पर हुआ है, जहां 66.68 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान खत्म होते हुए एग्जिट पोल्स आने लगे हैं. आइए, जानते हैं कि इन एग्जिट पोल्स में किस पार्टी की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है...

दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं. कई एग्जिट पोल्स में AAP की सीटें कम होने की भविष्यवाणी की जा रही है. वहीं, बीजेपी सरकार बनाते हुए नजर आ रही है. बहुमत के लिए 36 सीटों की जरूरत है.

बीजेपी को मिल सकती हैं 60 सीटें

पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में AAP को 10-19 सीटें, जबकि बीजेपी को 51 से 60 सीटों पर जीत हासिल करते हुए दिखाया गया है. वहीं, कांग्रेस का खाता इस बार भी नहीं खुल रहा है. पोल डायरी के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 18-25, बीजेपी को 42 से 50 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की गई है.

 

पी मार्क के एग्जिट पोल में AAP को 21 से 31, बीजेपी को 35 से 40 और कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की गई है. वहीं, पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल में 25-29, बीजेपी को 40 से 44 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने की बात कही जा रही है.

कांग्रेस को फिर मिली निराशा

मैट्रिज के एग्जिट पोल में AAP को 32-37, बीजेपी को 39 से 45 और कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की गई है. वहीं, जेवीसी के एग्जिट पोल में AAP को 22-31, बीजेपी को 39-45 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने की संभावना है.

चाणक्या स्ट्रैटेजिस के मुताबिक, AAP को 25-28, बीजेपी को 39-44 और कांग्रेस को 2-3 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, डीवी रिसर्च के एग्जिट पोल के मुताबिक, AAP को 26-34 और बीजेपी को 36-44 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा.

दो एग्जिट पोल्स में AAP की सरकार

माइंड ब्रिक और वीप्रीसाइड के एग्जिट पोल्स में फिर से AAP की सरकार बनती हुई दिख रही है. माइंड ब्रिक के एग्जिट पोल के मुताबिक, AAP को 44-49, बीजेपी को 21-25 और कांग्रेस को 0-1 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, वीप्रीसाइड के एग्जिट पोल में AAP को 45-52, बीजेपी को 18-23 और कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. एनडीटीवी के पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, AAP को 28, बीजेपी को 41 और कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है.

Similar News