Begin typing your search...

दिल्ली के सीलमपुर में बुर्के में फर्जी वोटिंग! महिलाओं का आरोप - उनके नाम पर पहले ही पड़े वोट | VIDEO

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के सीलमपुर में कुछ महिलाओं पर बुर्के में फर्जी वोटिंग के आरोप लगे है, जहां बीजेपी और आप कार्यकर्ता के बीच जमकर बवाल हुआ. इस दौरान कई महिलाओं ने कहा कि उनके वोट उनके आने से पहले पड़ चुके थे, जहां उन्होंने अपनी अंगुली भी दिखाई, जिस पर कोई निशान नहीं लगे थे.

दिल्ली के सीलमपुर में बुर्के में फर्जी वोटिंग! महिलाओं का आरोप - उनके नाम पर पहले ही पड़े वोट | VIDEO
X
Delhi Assembly Election 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 5 Feb 2025 3:09 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव के बीच सीलमपुर में जमकर बवाल हो रहा है, जहां बीजेपी ने आरोप लगाया कि कुछ महिलाएं बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग कर रही हैं. पूनम नाम की एक महिला ने आरोप लगाया कि जब वह वोट डालने गई तो पहले ही वोट डाली जा चुकी थी. ऐसा आरोप एक नहीं बल्कि कई महिलाओं ने लगाया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि कुछ महिलाएं कह रही है कि उनके नाम पहले ही वोटिंग कर दी गई है. जबकि उनके उंगली पर कोई भी निशान नहीं लगा है. इस बीच बीजेपी ने आप पर आरोप लगाया कि कुछ महिलाओं को बाहर से बुलाकर यहां फर्जी वोटिंग कराई जा रही है. नारेबाजी और धक्का-मुक्की के साथ सीलमपुर में मामले को लेकर जमकर बवाल हुआ.

दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की

दिल्ली में इससे सीलमपुर की चुनावी प्रक्रिया की ईमानदारी पर कई सवाल उठ रहे हैं. दिल्ली पुलिस के जवानों ने इसके बाद यह सुनिश्चित करने के लिए जांच शुरू कर दी कि कहीं कोई फर्जी मतदान न हो. बीजेपी के कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि 'आप' ने नकाब और बुर्का पहनकर पुरुषों और महिलाओं को फर्जी वोट देने के लिए भेजा था.

सीलमपुर की बूथ लेवल ऑफिसर गायत्री ने कहा, 'यहां (आर्यन पब्लिक स्कूल में स्थापित मतदान केंद्र) एक व्यक्ति के किसी और की ओर से वोट डालने के बाद हंगामा हुआ.'

बाबरपुर सीट पर बम्पर वोटिंग

चुनाव आयोग ने बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर सीट पर सुबह 11 बजे तक 31 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि मध्य दिल्ली की करोल बाग सीट पर 11 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सबसे पहले वोटिंग की.

इन इलाकों में गड़बड़ी की खबर

जंगपुरा, सीलमपुर और चिराग दिल्ली से गड़बड़ी की शिकायतें सामने आईं. मनीष सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस से कहा कि जंगपुरा की एक बिल्डिंग में पैसे बांटे जा रहे थे. चुनाव आयोग ने अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं.

DELHI NEWSदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख