'घर से लेकर काफिले तक...', अब दिल्ली पुलिस की जगह कौन करेगा अमित शाह की सुरक्षा?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है. अब दिल्ली पुलिस की जगह सीआरपीएफ उनके घर के अंदरूनी हिस्से से लेकर काफिले तक की सुरक्षा करेगी. इससे पहले, 2019 में दिल्ली पुलिस ने शाह के आवास पर 50 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की थी. इसके साथ ही, उनके आवास पर स्वाट टीम को भी तैनात किया गया था.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 10 Feb 2025 7:20 PM IST

Amit Shah Security: दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है. अब दिल्ली पुलिस के जवानों को उनके घऱ के अंदरूनी हिस्से से हटाकर बाहरी हिस्से में तैनात कर दिया गया है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस यानी सीआरपीएफ को अंदरूनी हिस्से की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बताया जाता है कि यह कदम अमित शाह पर खतरे की आशंका और सुरक्षा बलों के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए उठाया गया है. नई मानक संचालन प्रक्रिया तैयार कर ली गई है, जिसके आधार पर ड्यूटी तय कर दी गई है.


इससे पहले, 2019 में दिल्ली पुलिस ने शाह के आवास पर 50 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की थी. इसके साथ ही, उनके आवास पर स्वाट टीम को भी तैनात किया गया था. 

शाह को मिली है जेड प्लस सिक्योरिटी

शाह को इस समय जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है. इसके बावजूद पिछले साल मुंबई और रांची दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में सेंध लगान का मामला सामने आया था, जिससे सुरक्षा एजेसियां अलर्ट मोड पर आ गईं. शाह के अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को भी हाई सिक्योरिटी मिली हुई है.


जेड प्लस सिक्योरिटी में 55 सुरक्षाकर्मी होते है. इसमें सीआरपीएफ के साथ एनएसजी कमांडो की भी तैनाती की जाती है. 

दिल्ली में बीजेपी ने जीती 48 सीटें

बता दें कि दिल्ली में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. उसने  साल बाद सत्ता में वापसी की है. बीजेपी को 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत मिली है, जबकि 22 सीटों पर AAP ने जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस का लगातार तीसरी बार खाता नहीं खुल पाया. 

Similar News