'UP में दिल्ली जैसे वादे कर पाएंगे...', अखिलेश का BJP से सवाल; महाकुंभ में लगे लंबे जाम पर भी कसा तंज
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी से सवाल किया है कि क्या वह दिल्ली जैसे वादे यूपी में भी कर पाएगी या नहीं. उन्होंने महाकुंभ और प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर लगे लंबे जाम को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 100 करोड़ का इंतजाम करने वाले 40 करोड़ का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं. आइए, जानते हैं कि अखिलेश ने और क्या-क्या कहा है...

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव में हार जीत चलती रहती है. आज अरविंद केजरीवाल सरकार नहीं बना पा रहे हैं. बीजेपी के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती है कि जो वादे दिल्ली में उन्होंने किए हैं, क्या वे वादे यूपी में होंगे या नहीं होंगे. वे यही कहेंगे कि वो स्टेट का इलेक्शन था, यह दिल्ली का इलेक्शन नहीं था, लेकिन जिन नेताओं ने वादे किए थे, वे यूपी के नेता हैं, देश के नेता हैं.
अखिलेश ने बीजेपी की जीत की वजह कांग्रेस और AAP को बताने पर कहा कि चुनाव के बाद हार की समीक्षा हर कोई अपने ढंग से करता है. चुनाव के पहले यह समीक्षा होती तो आज बीजेपी की सरकार नहीं होती. वहीं, बीजेपी के द्वारा इंडिया ब्लॉक को बिना दूल्हे की बारात बताने पर उन्होंने कहा कि अगर उनके पास कोई दूल्हा है तो वे बताएं.
'प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर लगा लंबा जाम'
सपा प्रमुख ने कहा कि प्रयागराज में जितने भी रास्ते हैं, आने-जाने वाले, सभी पर लंबा जाम लगा हुआ है. करीब 300 किमी तक जाम लगा हुआ है. पहली बार यह देखने को मिल रहा है कि प्रयागराज के लोग हाउस अरेस्ट हो गए हैं. वे न बाहर जा सकते हैं और न ही उनसे कोई मिलने आ सकता है. जो इंतजाम सरकार को करने चाहिए थे, वह नहीं हो पाया.
'100 करोड़ का इंतजाम करने वाले 40 करोड़ का इंतजाम क्यों नहीं कर पा रहे'
अखिलेश यादव ने कहा कि 100 करोड़ का इंतजाम करने वाले 40 करोड़ का इंतजाम क्यों नहीं कर पा रहे हैं, जबकि इनकी डबल इंजन की सरकार है. बजट दिल्ली ने भी दिया होगा. इन्होंने खुद 10 हजार करोड़ से ज्यादा पैसा लगाया है.
'यह सबसे महंगा कुंभ होने जा रहा है'
सपा प्रमुख ने कहा कि यह अभी तक सबसे महंगा यह कुंभ होने जा रहा है. अभी तक किसी ने भी इतना पैसा खर्च नहीं किया होगा, जितना इस कुंभ में होने जा रहा है. दिल्ली की सरकार ने भी मदद की होगी तो भी ये लोगों को सुविधाएं नहीं दे पा रहे हैं. लोग गाड़ियों में कैद हैं. गाड़ियां चल नहीं पा रही हैं.
'दो-दो मुख्यमंत्री ट्रैफिक मैनेजमेंट करने के लिए उतरे'
दो-दो मुख्यमंत्री ट्रैफिक मैनेजमेंट कैसे करें, इसके लिए उतर पड़े हैं. यूपी के मुख्यमंत्री पहले ही इंतजाम करने निकल पड़े हैं. सुनने में आ रहा है कि मध्य प्रदेश के सीएम भी निकल पड़े हैं. वहां फौज और अकबर का किला है, जो बिल्कुल संगम नोज पर है. उसे सरकार ने क्यों नहीं लिया. वहां अक्षय वट है. सरस्वती नदी भी वहीं से निकलती है. वहां पर लोगों के लिए व्यवस्थाएं क्यों नहीं की गईं. फौज को क्यों साथ नहीं लिया.
'बीजेपी कुछ भी कर सकती है'
पंजाब में बीजेपी के सरकार बनाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी कुछ भी कर सकती है. बीजेपी किसी भी नेता को खरीद सकती है, जेल भेज सकती है और बदनाम कर सकती है. लेकिन वह खुद को नहीं देख रही है कि जनता उसे देख रही है. इस बार तो बच गए. जनता अगली बार इन्हें सबक सिखाएगी.