कांग्रेस ने जारी की 16 कैंडिडेट की तीसरी लिस्ट, ओखला से अरीबा और पटेल नगर से कृष्णा तीरथ को मिला टिकट
कांग्रेस पार्टी लगातार दिल्ली में अपनी खोई हुई जमीन को पाने की कोशिश में लगी है. एक दिन पहले राहुल गांधी ने सीलमपुर में अपनी पहली चुनावी रैली की थी. उसी दिन के बाद पार्टी ने 16 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की, जिसमें कई नए और चौंकाने वाले नाम शामिल हैं. पार्टी ने मुंडका विधानसभा सीट से धरमपाल लकड़ा को उम्मीदवार बनाया है, जो आज ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं.;
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 16 नाम शामिल हैं. पार्टी ने इस सूची में एक और पूर्व सांसद पर भरोसा जताया है. पूर्व सांसद कृष्णा तीरथ को पटेलनगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा, गोकलपुरी सीट पर उम्मीदवार में बदलाव किया गया है. अब ईश्वर बागड़ी को टिकट दिया गया है, जबकि पहले प्रमोद कुमार जयंत का नाम घोषित किया गया था.
कांग्रेस पार्टी लगातार दिल्ली में अपनी खोई हुई जमीन को पाने की कोशिश में लगी है. एक दिन पहले राहुल गांधी ने सीलमपुर में अपनी पहली चुनावी रैली की थी. उसी दिन के बाद पार्टी ने 16 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की, जिसमें कई नए और चौंकाने वाले नाम शामिल हैं. पार्टी ने मुंडका विधानसभा सीट से धरमपाल लकड़ा को उम्मीदवार बनाया है, जो आज ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इसके अलावा, अरीबा खान को ओखला, मांगे राम को पालम और विशेष टोकस को आर के पुरम से उम्मीदवार बनाया गया है.
किसे कहां से मिला टिकट
- किराड़ी: राजेश गुप्ता
- मॉडल टाउन: कुंवर करन सिंह
- पटेल नगर: पूर्व सांसद कृष्णा तीरथ
- हरिनगर: प्रेम शर्मा
- जनकपुरी: हरबानी कौर
- विकासपुरी: जितेंद्र सोलंकी
- नजफगढ़: सुषमा यादव
- पालम: मांगे राम
- आरके पुरम: विशेष टोकस
- ओखला: अरीबा खान
- विश्वास नगर: राजीव चौधरी
- गांधी नगर: कमल अरोड़ा
- शाहदरा: जगत सिंह
- घोंडा: भीष्म शर्मा
- गोकलपुर: ईश्वर बागड़ी
- मुंडका: धर्मपाल लकड़ा
गोकुलपुर सीट पर बदला प्रत्याशी
कांग्रेस ने गोकुलपुर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया है. प्रमोद कुमार जयंत की जगह अब ईश्वर बागड़ी को नया उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस ने अब तक कुल 62 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अब दिल्ली की केवल 8 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है. माना जा रहा है कि विचार-विमर्श के बाद अगली सूची भी जल्द जारी की जा सकती है.