बीजेपी की चार्जशीट के बाद अब कांग्रेस लाई श्वेत पत्र, माकन बोले - केजरीवाल के साथ गठबंधन...

Delhi Election 2025: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपना श्वेत पत्र जारी किया है. इसमें आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. अजय माकन ने कहा कि AAP और बीजेपी ने जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि देश में फर्जीवाड़े के राजा फर्जीवाल केजरीवाल हैं. उन्होंने जनलोकपाल बिल को नहीं लागू किया.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 25 Dec 2024 6:24 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 25 दिसंबर को श्वेत पत्र जारी किया है. इसमें आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा गया है. दोनों पर अपने वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया गया है. श्वेत पत्र का शीर्षक है- मौका, मौका, हर बार धोखा.

कांग्रेस ने AAP और BJP पर प्रदूषण, नागरिक सुविधाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया गया है. श्वेत पत्र कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव की मौजूदगी में जारी किया गया.

'देश में फर्जीवाड़े के राजा फर्जीवाल केजरीवाल हैं'

अजय माकन ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि वे स्वच्छ शासन के वादे पर सत्ता में आने के बावजूद भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल बिल को लागू करने में नाकाम रहे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल 'फर्जीवाल' हैं. देश में फर्जीवाड़े के राजा फर्जीवाल केजरीवाल हैं.

'AAP के साथ गठबंधन करना बहुत बड़ी गलती थी'

अजय माकन ने कहा कि अगर दिल्ली में उपराज्यपाल ने केजरीवाल की सरकार को भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल के साथ आगे बढ़ने से रोक दिया है तो उनको पंजाब में जनलोकपाल का नाम लेने से किसने रोका है. वहां तो AAP की ही सरकार है. माकन ने कांग्रेस के द्वारा 2013 में 40 दिनों के लिए AAP का समर्थन करने को दिल्ली की दुर्दशा का जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि AAP के साथ गठबंधन करना बहुत बड़ी गलती थी.

'विकास नहीं, लोगों को मिला है सिर्फ धोखा'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि पिछले 11 सालों से दिल्ली में AAP और केंद्र में बीजेपी की सरकार है. जब दिल्ली की जनता ने इन सरकारों को चुना था तो उन्हें बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन एक दशक से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी लोग निराश महसूस कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि वादे के मुताबिक, विकास नहीं हुआ, बल्कि उन्हें सिर्फ धोखा मिला है.

'दिल्ली को गड्ढों पर कूड़ों के शहर में बदल दिया'

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दिल्ली को लंदन और सिंगापुर जैसा बनाने का वादा करने वालों ने इसे गड्ढों पर कूड़ों के शहर में बदल दिया. इसके अलावा, यहां के स्कूलों के बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया गया. यमुना नदी प्रदूषित हो गई है, लेकिन इस पर सरकार का ध्यान नहीं है. कांग्रेस ने AQI बढ़ने को लेकर सरकार पर प्रदूषण नियंत्रण उपायों की अनदेखी करने और दिल्ली की पारिस्थितिकी स्थिति में सुधार करने के वादों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. श्वेत पत्र में AAP और BJP के ऊपर कचरे के प्रभावी ढंग से प्रबंधन न करने और बढ़ती अपराध दर को रोकने में नाकाम रहने का भी आरोप लगाया गया.

कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट

कांग्रेस ने 25 दिसंबर को 26 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की. इसमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के खिलाफ फरहान सूरी को टिकट दिया है. पार्टी ने 12 दिसंबर को 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी.

Similar News