दिल्ली में Lionel Messi से मिलने का मौका! लेकिन कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश, लाख नहीं 1 करोड़ में होगी बातें
भारत में लियोनेल मेसी का नाम लेते ही फुटबॉल फैंस के दिलों में धमाल मच जाता है. अर्जेंटीना के इस फुटबॉल जादूगर की दीवानगी ऐसी है कि लोग उनके एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. हैदराबाद और मुंबई में उनके आने से पहले ही हंगामा मच गया था, तो दिल्ली में सुरक्षा की पोल खिंच गई. अब राजधानी दिल्ली में वह पहुंच चुके हैं और फैंस उनका आंखें बिछाए इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सवाल यह है कि मेसी से मिलने का सपना पूरा करने के लिए कितनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.;
फुटबॉल प्रेमियों के लिए दिल्ली में लियोनेल मेसी से मिलने का मौका किसी सपने से कम नहीं है, लेकिन इस सपने की कीमत जानकर हर कोई चौंक सकता है. अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी अपने भारत दौरे के आखिरी पड़ाव पर राजधानी पहुंच रहे हैं और उनके लिए एक बेहद खास, बंद कमरे वाला ‘मीट एंड ग्रीट’ रखा गया है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
यह कोई आम मुलाकात नहीं, बल्कि चुनिंदा लोगों के लिए बेहद एक्सक्लूसिव इवेंट है, जहां मेसी से आमने-सामने बात करने की कीमत लाखों में नहीं, बल्कि पूरे एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. यही वजह है कि यह मौका जितना खास है, उतना ही चर्चा में भी बना हुआ है.
कोलकाता से दिल्ली तक की दीवानगी
मेसी की भारत यात्रा की शुरुआत कोलकाता से हुई, जहां खुशी का समंदर उफान पर था, लेकिन भीड़ का दबाव इतना बढ़ गया कि ऑर्गेनाइजर्स का पसीना छूट गया. हजारों फैंस स्टेडियम के बाहर बेकाबू हो उठे, जिससे सुरक्षा में चूक हो गई. हैदराबाद और मुंबई में भी फैंस की भारी भीड़ ने मेसी को घेर लिया, सेल्फी, ऑटोग्राफ और चीयर्स के बीच वह राजा बने रहे. दिल्ली पहुंचते ही यह जुनून चरम पर है.फैंस की संख्या इतनी ज्यादा है कि पूरा शहर फुटबॉल मोड में आ गया. सोशल मीडिया पर #MessiInIndia ट्रेंड कर रहा है. मेसी की फैन फॉलोइंग भारत में वैसी ही है जैसे दुनिया भर में, उनका जादू उम्र और शहर की सीमाओं से परे है.
मेसी से मुलाकात के लिए खर्च करने पड़ेंगे करोड़ों
एनडीटीवी रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में मेसी के लिए बंद कमरों में 'मीट एंड ग्रीट' सेशन रखा गया है, लेकिन यह सिर्फ चुनिंदा VIPs और कॉर्पोरेट दिग्गजों के लिए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस खास मुलाकात का दाम पूरे 1 करोड़ रुपये है. जी हां, मेसी से हाथ मिलाने, बात करने और यादगार पल बिताने के लिए इतना खर्चा.
लीला पैलेस में रूके हैं मेसी
मेसी और उनकी पूरी टीम चाणक्यपुरी के लग्जरी होटल लीला पैलेस में रूके हैं. पूरा एक फ्लोर उनके लिए रिजर्व है, जिसमें प्रेसिडेंशियल स्वीट्स हैं, जिनका एक रात का खर्चा INR 3.5 लाख से 7 लाख तक है. होटल स्टाफ को सख्त हिदायतें हैं. मेसी के बारे में एक शब्द भी बाहर न जाए.
दिल्ली में बिजी शेड्यूल
मेसी का दिल्ली दौरा पैक्ड है. वे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और कई सांसदों से मिलेंगे.फिर अरुण जेटली स्टेडियम में फुटबॉल क्लिनिक होगा, जहां मिनर्वा अकादमी की यूथ ट्रॉफी विजेता टीमों को सम्मानित करेंगे. एक नाइन-ए-साइड मैच भी होगा, जो फैंस के लिए दूर से देखने लायक है. शाम को वह रोहित शर्मा, परालंपिक गोल्डन बॉय सुमित अंतिल, बॉक्सर निकहत जरैन और ओलंपिक हाई जंपर निशाद कुमार जैसे सितारे मिलेंगे.