Delhi exit poll 2025: दिल्ली की सत्ता में BJP का हुआ 'कमबैक', तो ये होंगे 5 बड़े कारण

Delhi exit poll 2025: एग्जिट पोल में दिल्ली में बीजेपी की वापसी का अनुमान लगाया गया है. इसमें बीजेपी को 43 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि आप को करीब 23 सीटें मिल सकती हैं. अगर एग्‍ज‍िट पोल सही साबित होते हैं तो बीजेपी की जीत के पीछे ये 5 बड़ी वजहें हो सकती हैं.;

Delhi exit poll 2025
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 6 Feb 2025 4:51 PM IST

Delhi exit poll 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 5 फरवरी को हुई वोटिंग के बाद एग्जिट पोल भी सामने आ चुके हैं और लगभग सभी एग्जिट पोल 'बीजेपी की सत्ता वापसी' की बात कर रहे हैं. अगर एग्जिट पोल के अनुमान सच साबित होते हैं तो इससे अरविंद केजरीवाल का दिल्‍ली की राजनीति में करीब 12 साल से जारी सफर थम जाएगा. वहीं अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस आखिरकार एक सीट जीतकर विधानसभा में अपना खाता खोल सकती है. 

Exit Polls में औसतन सभी डेटा की बात करें तो बीजेपी 43 सीटें जीत सकती है, जबकि आप 26 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 36 है. ऐसे में Exit Polls में बीजेपी के लिए सत्ता का रास्ता क्लियर होता दिख रहा है. तो अगर बीजेपी जीतती है, तो वह कौन से 5 कारण होंगे, जो पार्टी के लिए वापसी के कारण बनेंगे.

BJP जीत तो ये होंगे 5 कारण-

1. चुनाव से 4 दिन पहले Tax का मास्टरस्ट्रोक

दिल्ली में मिडिल क्लास वोटर्स पहले से ही आप सरकार से नाराज थे. उनका मानना था कि आम आदमी पार्टी उनके टैक्स का पैसा फ्री की योजनाओं के जरिए लुटाती है. ऐसे में वोटिंग से 4 दिन पहले बजट में वेतनभोगी मिडिल क्लास के लिए 12 लाख तक की आय तक जीरो टैक्‍स का एलान कर के मोदी सरकार ने मस्टरस्ट्रोक खेल दिया. मिडिल क्लास वोटर्स अगर पूरी तरह से बीजेपी के खाते में आते हैं और बीजेपी जीतती है, तो ये बड़े कारणों में से एक होगा.

2. शीशमहल और यमुना का मुद्दा

आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का सीएम आवास, जिसे बीजेपी ने 'शीशमहल' का नाम दिया. इसने आप और अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में छवि खराब करने में मुख्य भूमिका निभाई. वहीं 2013 में केजरीवाल जब सत्ता में आए थे, तब यमुना सफाई का वादा किया था, जिसमें वह पूरी तरह फेल साबित हुए. ऐसे में बीजेपी ने इस चुनाव में इस मुद्दे को भी खूब उछाला, जिसने जनता के मन में इस मुद्दे को घर बनाने में मदद की. इन मुद्दों से आप को कई सीटों पर नुकसान उठाना पड़ सकता है, जो बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

3. ब्रांड मोदी का चला जादू

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में कुल 4 रैलियां कीं, जिसका असर दिल्ली के वोटर्स पर देखने को मिल सकता है. यानी कि दिल्ली के चुनाव में ब्रांड मोदी का जादू एक बार फिर से चल सकता है और अगर ऐसा हुआ तो 2024 के बाद एक बार फिर ब्रांड मोदी उभरकर सामने आएगा. वहीं इस बार दिल्ली के चुनाव प्रचार में बीजेपी के कई फायरब्रांड नेताओं ने जान फूंकी, जो चुनाव में वोटर्स को अपने पाले में करने का काम कर सकता है.

4. महिलाओं को 2100 रुपये से 2500 रुपये का एलान

दिल्ली के कुल 1.55 करोड़ वोटर्स में से 71.74 लाख वोटर्स महिलाएं हैं. महिलाओं के लिए बीजेपी ने 2500 रुपये का एलान किया, जबकि आप ने 2100 रुपये का एलान किया था. वहीं पार्टी ने गरीब परिवारों को LPG सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी और होली-दि‍वाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की है. इसका जादू अगर दिल्ली की महिलाओं पर चलता है, तो दिल्ली की 71.74 लाख महिला वोटर्स बीजेपी की सत्ता का रास्ता क्लियर करने में मुख्य भूमिका निभाएंगी और ये बीजेपी की जीत का बड़ा कारण बनेंगी.

5. बीजेपी के लिए RSS का 'विक्ट्री प्लान'

इस बार हरियाणा की तरह ही दिल्ली में भी RSS बीजेपी के लिए एक पैर पर खड़ी रही. टोलियां, बस्ती और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने से लेकर उन्हें बीजेपी को वोट देने के लिए प्रेरित करने में संघ की बड़ी भूमिका मानी जा रही है. संघ के 30 संगठन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में काम कर रहे थे. वोटर्स को रिझाने के लिए RSS ने तीन से चार सदस्यों वाली टोलियों को तैनात किया था. ग्राउंड लेवल पर संघ की मेहनत बीजेपी की जीत की बड़ी वजह साबित हो सकती है.

Similar News