BJP ने केजरीवाल को बताया 'मोगैम्बो', AAP ने बिधूड़ी को कहा- गाली वाला; दिल्ली में तेज हुआ पोस्टर वॉर
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का एलान होने के बाद से बीजेपी और आम आदमी पार्टी में पोस्टर-वीडियो वॉर जारी है. बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को मिस्टर इंडिया फिल्म के खलनायक मोगैम्बो बताया. वहीं, AAP ने कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को गाली वाला बताया. दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.;
Poster War Between BJP- AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में पोस्टर वॉर का सिलसिला जारी है. बीजेपी ने एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को बॉलीवुड फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के खलनायक 'मोगैम्बो' के रूप में दिखाया गया है. साथ ही, यह आरोप लगाया गया है कि AAP का पूर्वांचल विरोधी चेहरा उजागर हो गया है. वहीं, AAP ने भी स्पूफ वीडियो के जरिए BJP पर पलटवार किया है.
बीजेपी के पोस्टर में कहा गया है, AAP का पूर्वांचल विरोधी चेहरा पूरे देश के सामने बेनकाब हो चुका है. दिल्ली में रह रहे यूपी-बिहार के लोग अरविंद केजरीवाल के लिए फर्जी हैं, लेकिन रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये इनके यार हैं.
'केजरीवाल ने पूर्वांचलियों को बताया फर्जी वोटर'
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने पूर्वांचलियों को फर्जी वोटर बताया है. उन्हें कोरोना के समय दिल्ली से भगाया था. उन्होंने पूर्वांचलियों का बार-बार अपमान किया है और उनकी आस्था का मजाक बनाया है.
AAP ने स्पूफ वीडियो के जरिए किया पलटवार
बीजेपी के पोस्टर पर AAP ने तुरंत स्पूफ वीडियो के जरिए पलटवार किया. इस वीडियो में अमरीश पुरी और अमित शाह के बीच काल्पनिक बातचीत को दिखाया गया है. वीडियो में अमरीश पुरी कहते हैं- लगता है दिल्ली में फिर आज हार सामने दिख रही है. इस पर अमित शाह कहते हैं- हार का तो मुझे भी पूरा डर है लेकिन अभी मेरा फोकस खाता खोलने में है.
अमरीश पुरी कहते हैं- दूल्हा कहां है, विजन कहां है, सिर्फ गालियां हैं. दिल्ली में केजरीवाल ने काम करके दिखाया है और तुमने सिर्फ गालियां दी हैं. गालियां. दिल्ली के चुनाव में काम की बात होती है. सीएम फेस होता है, सीएम चेहरा होता है. चुनाव सीएण चेहरे का होता है. कभी देखी है कोई बिन दूल्हे की बारात. नहीं, क्योंकि बिन नेता के चुनाव नहीं लड़ते. अमित शाह- लेकिन खाता तो खुल सकता है. अमरीश पुरी- अरे खाता भूल जा. एक भी सीट भूल जा. ये महिला भी तुझे कभी वोट नहीं देने वाली.
ये भी पढ़ें :'आपकी ईमानदारी पर संदेह पैदा होता है...', दिल्ली HC ने AAP सरकार को क्यों लगाई फटकार?
बीजेपी और AAP में पोस्टर वॉर जारी
बता दें कि बीजेपी और AAP में पोस्टर-वीडियो वार जारी है. दोनों पार्टियां बॉलीवुड से प्रभावित कंटेट पोस्ट कर रही हैं. इनमें स्पूफ वीडियो और मूवी के पोस्टर शामिल हैं. इस बीच, बीजेपी ने एक दूसरा पोस्टर जारी किया है, जिसमें कहा गया है- 2026 करोड़ के शराब घोटाले का सरगना महाठग अरविंद केजरीवाल. 5 फरवरी को दिल्ली की जनता करेगी हिसाब.
रमेश बिधूड़ी को AAP ने बताया 'गाली वाला'
इसके अलावा, आम आदमी पार्टी ने एक पोस्टर जारी कर कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी की गाली वाला बताया. पोस्टर के कैप्शन में कहा गया है- गालीबाज पार्टी का सीएम चेहरा.
दिल्ली में 5 फरवरी को डाले जाएंगे वोट
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वहीं, मतगणना 8 फरवरी को होगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है. इसके बाद 18 फरवरी को नामांकन की जांच होगी, जबकि 20 जनवरी तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते है.