अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचा नन्हा AAP समर्थक, मिलिए उनके मिनी वर्जन 'बेबी मफलर मैन' से
Baby Muffler Man: दिल्ली चुनाव के रिजल्ट आने से पहले केजरीवाल के युवा समर्थक अव्यान तोमर आज सुबह केजरीवाल के मिनी वर्जन के रूप में उनके घर पहुंचे. अव्यान के पिता राहुल तोमर ने कहा, "हम हमेशा दिल्ली चुनाव के परिणाम वाले दिन यहां आते हैं." AAP ने अव्यान का नाम 'बेबी मफलर मैन' रखा है.;
Delhi Election Results 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनावी के लिए मतदान हुए. शनिवार को चुनाव का रिज्लट आने वाला है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अभी तक के रुझानों में भाजपा को बहुमत मिलती दिख रही है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी ऑफिस और अरविंद केजरीवाल के घर सुबह से ही उनके समर्थक पहुंच रहे हैं. बीच'मिनी अरविंद केजरीवाल' पूर्व सीएम के घर पर उनसे मिलने पहुंचा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली चुनाव के रिजल्ट आने से पहले पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर समर्थक पहुंच रहे हैं. इस बीच 'मिनी अरविंद केजरीवाल' ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. केजरीवाल के युवा समर्थक अव्यान तोमर आज सुबह केजरीवाल के मिनी वर्जन के रूप में उनके घर पहुंचे.
कैसे दिख रहे हैं मिनी केजरीवाल?
अरविंद केजरीवाल के घर से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक छोटा बच्चा 'मिनी अरविंद केजरीवाल' बने नजर आ रहा है. लड़के ने नीले रंग का स्वेटर पहना हुआ था, जिस पर सफेद कॉलर था और हरे रंग की पफ जैकेट थी - ऐसा लुक जो इस सर्दी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम तौर पर केजरीवाल ने पहना हुआ था. उसने केजरीवाल जैसा दिखने के लिए चश्मा और मूंछें भी पहनी हुई थीं. अव्यान के पिता राहुल तोमर ने कहा, "हम हमेशा दिल्ली चुनाव के परिणाम वाले दिन यहां आते हैं." AAP ने अव्यान का नाम 'बेबी मफलर मैन' रखा है.
पहले भी लिया था केजरीवाल का गेटअप
इसले पहले 2022 के दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए, उन्होंने लाल स्वेटर पहना था, मूंछें रखी थीं और सिर पर मफलर लपेटे हुए AAP की टोपी पहनी थी. जैसे-जैसे AAP जीत के करीब पहुंच रही थी, उन्हें दूसरे बच्चों के साथ जश्न मनाते देखा गया. उस समय 4 साल के इस लड़के की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह अपनी उंगलियों से विजय का चिन्ह दिखाता हुआ दिखाई दे रहा था.
आज आएगा चुनावी जंग का परिणाम
दिल्ली की 70 विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के परिणाम सामने आएंगे. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता के लिए कई बड़े बदलाव किए हैं. भाजपा भी राजधानी में वापसी करेगी या नहीं इसका आज पता चल जाएगा. वहीं देखना दिलचस्प होगी कि कांग्रेस के पाले में इस बार कितने सीटें आती हैं.