Begin typing your search...

Delhi Election VVIP Seat Results: दिल्ली की VVIP सीटों पर कहां से कौन चल रहा है आगे?

Delhi Assembly Election Results Live: दिल्ली विधानसभा के सभी 70 सीटों पर आज काउंटिंग जारी है, जहां सबकी निगाहें VVIP सीटों पर है. लेकिन रुझानों में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है.

Delhi Election VVIP Seat Results: दिल्ली की VVIP सीटों पर कहां से कौन चल रहा है आगे?
X
Delhi Election VVIP Seat Results
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 8 Feb 2025 11:15 AM IST

Delhi Assembly Election Results: दिल्ली विधानसभा के सभी 70 सीटों पर आज काउंटिंग जारी है, जहां सबकी निगाहें VVIP सीटों पर है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज उम्मीदवार जैसे अवध ओझा, मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल पीछे थे लेकिन फिलहाल अब आगे चल रहे हैं लेकिन अभी भी कांटे की टक्कर देखी जा रही है. वहीं रुझानों में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है.

दिल्ली की VVIP सीट से LIVE UPDATE-

1. नई दिल्‍ली

आप- अरविंद केजरीवाल बीजेपी- परवेश सिंह वर्मा कांग्रेस- संदीप दीक्षित, इस सीट पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी की टक्‍कर जारी है. 6 दौर की मतगणना के बाद एक बार फिर बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को पीछे छोड़ दिया है.

2. जंगपुरा

आप- मनीष सिसोदिया बीजेपी- तरविंदर सिंह मारवाह कांग्रेस- फरहद सूरी, इस सीट आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. भाजपा पीछे चल रही है.

3. पटपड़गज

दिल्ली की पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी की ओर से अवध ओझा मैदान में हैं. अवध ओझा से आम आदमी पार्टी को बड़ी उम्‍मीरें रहीं होंगी लेकिन फिलहाल 5 दौर की वोटों की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी उम्‍मीदवार रविंद्र सिंह नेगी ने करीब 12000 वोटों की बढ़त ले ली है.

4. कालकाजी

दिल्ली की की कालकासीट से सीटे आप उम्मीदवार अतिशी, भाजपा के रमेश बिधूड़ी, और कांग्रेस से अलंका लंबा उम्मीदवार हैं. इस सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार रमेश विधूड़ी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.

5. ओखला

दिल्ली की मुस्लिम बहुल सीट ओखला से आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान पहले पीछे चल रहे थे लेकिन अब 4 दौर की मतगणना के बाद उन्‍होंने अच्‍छी बढ़त ले ली है जबकि भाजपा उम्मीदवार मनीष चौधरी तीसरे नंबर पर हैं.

6. ग्रेटर कैलाश

दिल्ली की इस सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे थे. लेकिन 5 दौर की वोटों की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी उम्‍मीदवार 4000 से ज्‍यादा वोटों से आगे चल रही हैं.

AAPदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख