'अच्छाई, AAP और केजरीवाल के साथ खड़ी दिल्ली की जनता', बोलीं CM आतिशी
दिल्ली में इस बार किसकी सरकार बनने जा रही है. इस पर बना संशय कुछ ही देर में दूर होने वाला है. कुछ ही देर में मतगणना शुरू होने वाली है. जिसके बाद तस्वीरें साफ होंगी की आखिर इस बार किसकी सरकार. लेकिन उससे पहले सीएम आतिशी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये विश्वास जताया और कहा कि केजरीवाल चौथी बार बन रहे दिल्ली के CM

दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी किसकी नहीं कुछ ही समय के बाद तय हो जाने वाला है. कुछ ही देर में मतगणना शुरू होने वाली है. उससे पहले ही पक्ष से लेकर विपक्ष अपनी जीत का दावा कर रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी ने भी शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी सत्ता में रहगी और पार्टी संयोजक एक बार फिर से चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे.
CM ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ये कोई आम चुनाव नहीं था. यह चुनाव अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई का चुनाव था. उन्होंने यह विश्वास जताते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा है दिल्ली के लोग अच्छाई, आप और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े रहेंगे. वह चौथी बार सीएम बनेंगे.
आप को मिलेंगी कितनी सीटें?
पत्रकारों ने इस बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री से सवाल किया कि आखिर इस बार आम आदमी पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी? इसपर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ ही देर में आंकड़ें सामने आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि आप जैसी पार्टी, जो 2013 में थोड़े समय के लिए और फिर 2015 से दिल्ली में सत्ता में थी, इतने कम समय में राजनीति में सफल हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी धर्म या फिर वोट बैंक की राजनीति नहीं करती, न ही हमारे पास धनबल है और ना ही बाहुबल है. हमें यहां तक पहुंचाने में जनता जनता का हाथ है. जनता के आशिर्वाद से ही आज हम यहां तक पहुंचे हैं. आतिशी ने कहा कि मुझे दिल्ली कि जनता पर विश्वास है कि इस बार भी जनता अपना आशिर्वाद बरसाएंगी.
कालकाजी सीट से उम्मीदवार
इस बार भी आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव लड़ी हैं. उनका मुकाबला भाजपा के पूर्व सांसद रमेश भिदूड़ी और कंग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा से है. आपको बता दें कि अलका लांबा भी किसी समय आम आदमी पार्टी का हिस्सा रही हैं. दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को एक ही चरण में मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ.