Begin typing your search...

Delhi Election Results 2025: दिल्ली की वो टॉप-हॉट 6 सीटें, जहां दांव पर लगी है दिग्गजों की साख

Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. जहां एक सीट पर ही कई दिग्गजों की साख दांव पर है.

Delhi Election Results 2025: दिल्ली की वो टॉप-हॉट 6 सीटें, जहां दांव पर लगी है दिग्गजों की साख
X
Delhi Election Results 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 8 Feb 2025 9:26 AM IST

Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सब कुछ तय हो जाएगा. लेकिन दिल्ली चुनाव पर फैसले के दिन सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि दिल्ली विधानसभा में VVIP उम्मीदवार वाले चेहरे क्या अपनी-अपनी सीट से चुनाव जीत पाएंगे. आइए उन 5 सीटों की बात करते हैं, जहां से दिग्गजों की साख दांव पर लगी है.

यहां देखिए दिल्ली की 6 टॉप-हॉट सीटें-

1. नई दिल्ली

इसमें सबसे पहले आता है, दिल्ली का नई दिल्ली विधानसभा सीट, जहां आप, कांग्रेस और बीजेपी के VVIP उम्मीदवारों की साख दांव पर लगी है. यहां आप से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, बीजेपी से परवेश वर्मा और दिल्ली की सत्ता संभाल चुकीं स्वर्गीय शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित हैं. यहां लड़ाई दो पूर्व सीएम के बेटे और एक पूर्व सीएम के बीच है. यहां तीनों की साख दांव पर लगी है.

2. कालकाजी

इसके बाद आता है, दिल्ली का कालकाजी विधानसभा सीट, जहां आप और दिल्ली की सीएम आतिशी, बीजेपी से रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस के अलका लांबा के बीच भिड़ंत देखने को मिल रही. यहां सीएम आतिशी की साख दांव पर है, तो बीजेपी के फायरब्रांड नेता रमेश बिधूड़ी कमबैक की पूरी कोशिश में हैं. कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा के लिए भी ये चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है.

3. पटपड़गंज

दिल्ली का पटपड़गंज विधानसभा सीट पर भी सबकी निगाहें है, जहां से आप ने अवध ओझा को उतारा है. जीत का दावा करने वाले अवध ओझा के लिए ये राह आसान नहीं दिख रही है. अगर वो जीतते हैं तो डेब्यू जीत होगी, वरना उनकी हार उनके लिए हिटबैक की तरह होगी. यहां से बीजेपी उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी के लिए भी जीत अहम होगी क्योंकि भरे स्टेज पर पीएम मोदी ने उनके पैर छूकर इनपर भरोसा जताया था. यहां से कांग्रेस के अनिल कुमार भी ताल ठोक रहे हैं.

4. करावल नगर

करावल नगर विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है, जहां आप से बीजेपी में आए फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा मैदान में हैं. वहीं आप के मनोज त्यागी और कांग्रेस के डॉ. पीके मिश्रा उन्हें टक्कर दे रहे हैं.

5. ओखला

ओखला सीट पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई है, जहां आप के अमानतुल्लाह खान का साख दांव पर है. मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कई बार जेल जा चुके अमानतुल्लाह खान को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से शिफा-उर-रहमान टक्कर दे रहे हैं, जो दिल्ली दंगों के आरोपी भी हैं और जमानत पर बाहर हैं. इसके अलावा बीजेपी से मनीष चौधरी और कांग्रेस के अरीबा खान भी ताल ठोक रहे हैं.

6. जंगपुरा

जंगपुरा पर भी सबकी निगाहें रहेगी, जहां से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस से तरविंदर सिंह मारवाह ताल ठोक रहे हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख