'नोटिस भेजने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई', अखबारों में विज्ञापन- क्या है केजरीवाल का एक्शन प्लान? | VIDEO

Delhi Assembly Election 2025: केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव जीत रही है. वो हमें रोकने की साज़िश कर रहे हैं लेकिन वे कभी कामयाब नहीं होंगे. उन्होंने ये भी खबर मिली है कि सूत्रों से पता चला है कि झूठा मामला बनाकर सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने की तैयारी है.;

Delhi Assembly Election 2025
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 25 Dec 2024 12:50 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच 'आप' और बीजेपी के बीच तंज अब सीधी जुबानी जंग में बदल चुकी है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी कर कहा कि दिल्ली में संजीवनी और महिला सम्मान योजना लागू नहीं होगी. इसे लेकर अब घमासान मचा हुआ है.

स्वास्थ्य विभाग के इस फैसले के बाद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस किया, जिसमें कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव जीत रही है. वो हमें रोकने की साज़िश कर रहे हैं, लेकिन वे कभी कामयाब नहीं होंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये योजनाएं एक चुनावी घोषणा थी, जिसका स्वास्थ्य विभाग से फिलहाल कोई लेना-देना नहीं था और इन याजनाओं को 'आप' के चुनाव जीतने के बाद लागू की जाती. फिर दबाव में नोटिस भेजा गया. 

स्वास्थ्य विभाग के नोटिस पर केजरीवाल का एक्शन प्लान

केजरीवाल ने कहा कि हमने से चुनावी घोषणा की थी, जिसे सरकार बनने के बाद लागू किया जाएगा. ऐसे में बीजेपी अफसरों पर दबाव डालकर नोटिस जारी करवा रही है. इससे साफ है कि वो हार के डर से 'आप' को बदनाम करने की पूरी कोशिश कर रही है. उन्होंने ये भी साफ किया कि इसकी जांच की जाएगी और जो भी अफसर इसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सीएम आतिशी को अरेस्ट करने की प्लानिंग -केजरीवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल कहा, 'सूत्रों से पता चला है कि हाल ही में इन एजेंसियों के बीच एक मीटिंग हुई थी और उन्हें कोई भी झूठा मामला बनाकर सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं.' उन्होंने ये भी आरोप उन्हें सूत्रों से ये पक्की खबर मिली है.

बीजेपी की होगी ऐतिहासिक हार -केजरीवाल का हमला

केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, 'भारत के इतिहास में बीजेपी की ऐतिहासिक हार होगी. पिछले 10 सालों में दिल्ली में उनकी सरकार भी थी. उनके पास अरबों-खरबों रुपये थे. दिल्ली में उनके MP थे. उन्होंने इन 10 सालों में न कोई सड़क बनवाई न ही कोई अस्पताल या फिर स्कूल बनवाएं. दिल्ली के लोगों ने उन्हें एक ही काम दिया था कानून व्यवस्था का, उसका भी उन्होंने कबाड़ा कर दिया. दिल्ली के लोग डर के माहौल में जी रहे हैं.'

Similar News