'आप करें तो सही, हम करें तो गलत', दिल्‍ली चुनाव के लिए बीजेपी की घोषणाओं पर बिफरे केजरीवाल

बीजेपी ने शुक्रवार को संकल्प पत्र जारी किया है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है. भाजपा के संकल्प पत्र को अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त की रेवड़ियां बताया है. इतना ही नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि पीेएम आकर कहे कि केजरीवाल सही मैं गलत.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 17 Jan 2025 5:18 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. इसी कड़ी में भाजपा ने शुक्रवार को संकल्प पत्र जारी किया है. अब इस संकल्प पत्र को लेकर आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र को मुफ्त की रेवड़ियां बताया है. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई रेवड़ियों का एलान किया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने सवाल किया कि क्या उन्होंने इस रेवड़ी को बांटवने के लिए पीएम मोदी से अनुमति ली है. क्या PM की इसमें सहमति है?

फ्री की रेवड़ी सही नहीं

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम की सहमति जरूरी है क्योंकी पीएम की कई रैली और भाषण में हमने उन्हें ये कहते सुना है कि फ्री रेवड़ियां सही नहीं है. उन्होंने एक नहीं 100 बार बोला है कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बाटता है जो जनता के लिए सही नहीं है. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी अध्यक्ष ने एलान किया है कि हम भी केजरीवाल की तरह फ्री की रेवड़ी देंगे. केजरीवाल ने कहा कि पीएम सामने आए और एलान करें कि इसमें उनकी सहमति है और पहले जो कुछ उन्होंने कहा वो गलत था.

मोदी जी कहें केजरीवाल सही मैं गलत

वहीं उन्होंने भाजपा के इस संकल्प पत्र को लेकर पीएम पर निशाना साधा और कहा कि अब तक उन्होंने जितनी बार भी मुझे गलत कहा, मोदी जी अब ये कहें कि केजरीवाल ने सही था. वो कहें कि फ्री रेवड़ी जनता के लिए नुकसान नहीं भगवान का प्रसाद है. इसलिए मोदी सामने आकर कहें कि मैं गलत और केजरीवाल सही था.

बंद कर दिए जाएंगे मोहल्ला क्लीनीक

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा करते हुए उन्होंने कहा कि आज अपने संकल्प पत्र में जेपी नड्डा ने ये एलान कर दिया कि मोहल्ला क्लीनीक को बंद कर दिया जाएगा. इस बात का मुझे दुख है. अगर भाजपा को केजरीवाल का काम करना है तो फिर भाजपा को क्यों लाया जाए? उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारे मैनिफेस्टो पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है. इनके पास दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं है. आप संयोजक ने कहा कि बीजेपी के हाथों में दिल्ली की कानून व्यवस्था की बागडोर है. लेकिन इस संकल्प पत्र में इसका जिक्र नहीं किया गया.

जहां झुग्गी वहां मकान

साल 2020 में चुनावी माहौल के दौरान भाजपा ने जनता से वादा किया था कि जहां झुग्गी वहां मकान बनाए जाएंगे, प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल ने निशाना साधा, उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2020 में वादा किया और कहा था की 5 लाख झुग्गियां बनाई जाएगी. लेकिन आज वही वादा फिर लेकर आए हैं. भाजपा ने अपना वादा नहीं पूरा किया है.

देखें वीडियो

Full View

Similar News