दिल्ली चुनाव को लेकर BJP का संकल्प पत्र, LPG पर ₹500 की सब्सिडी व महिलाओं को मिलेंगे ₹2500
जेपी नड्डा ने कहा कि जो दिल्ली में जनकल्याण की योजना चल रही है, वह बीजेपी की सरकार आने पर जारी रहेगी. हम भ्रष्टाचार मुक्त और लोगों के कल्याण से युक्त करेंगे. हमने गरीब, मजदूर, व्यापारी, मध्यमवर्गीय और अमीर लोगों से भी चर्चा की.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. सभी दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं और जनता को आकर्षित करने के लिए वादे कर रहे हैं. इसी क्रम में, बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है.
एलपीजी पर मिलेगी 500 की सब्सिडी
जो दिल्ली में जनकल्याण की योजना चल रही है, वह बीजेपी की सरकार आने पर जारी रहेगी. हम भ्रष्टाचार मुक्त और लोगों के कल्याण से युक्त करेंगे. हमने गरीब, मजदूर, व्यापारी, मध्यमवर्गीय और अमीर लोगों से भी चर्चा की. बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है और पार्टी का फोकस समाज के हर वर्ग पर है. उन्होंने घोषणा की कि एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. होली और दिवाली के अवसर पर प्रत्येक परिवार को एक-एक मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा.
महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये
जेपी नड्डा ने कहा कि महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी और न्यूट्रीशनल पैक भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करने का वादा किया है. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में पांच लाख रुपये तक का हेल्थ कवर उपलब्ध कराने की बात कही है.
वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा पेंशन
जेपी नड्डा ने कहा कि 60-70 साल के उम्र के लोगों को 2000 के बजाय 2500 रुपये की पेंशन दी जाएगी. साथ ही इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और विधवाओं को 3000 रुपये की पेंशन दी जाएगी. साथ ही झुग्गी झोपड़ियों में 5 रुपये में भरपेट भोजन के लिए अटल कैंटीन योजना लॉन्च किया जाएगा.
मोहल्ला क्लीनिक में हुआ घोटाला
जेपी नड्डा ने दिल्ली की आप सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार हुआ है. दिल्ली में फर्जी लैब टेस्ट के जरिए 300 करोड़ का घोटाला हुआ है. राज्य में सरकार आने के बाद इसकी जांच करवाएंगे. साथ ही दवाओं के ठेकों की भी जांच होगी.