'बस में स्टूडेंट्स फ्री में कर सकेंगे सफर, मेट्रो में भी मिलेगी रियायत..', केजरीवाल का बड़ा एलान
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 17 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर स्टूडेंट्स को बस में फ्री सफर दिया जाएगा. अभी तक महिलाओं को फ्री बस की सुविधा मिलती थी. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अधिकतर स्टूडेंट मेट्रो से सफर करते हैं. मेट्रो केंद्र और दिल्ली सरकार का 50-50 वेंचर है. उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में पीएम मोदी पत्र भी लिखा है.
Arvind Kejriwal Big Announcement: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 17 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर स्टूडेंट्स को भी बस में फ्री सफर दिया जाएगा. अभी तक महिलाओं को बस में फ्री यात्रा की सुविधा मिलती थी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा को तवज्जो देती है. जब लोग पढ़ेंगे तभी देश आगे बढ़ेगा. कई बच्चों की शिक्षा इसलिए नहीं हो पाती कि उनके पास बस या मेट्रो से जाने के लिए पैसे नहीं होते.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अधिकतर स्टूडेंट मेट्रो से सफर करते हैं. मेट्रो दिल्ली की लाइफ लाइन है. यह बहुत महंगी हो गई है. आम स्टूडेंट इसे अफोर्ड नहीं कर सकता. मेट्रो केंद्र और दिल्ली सरकार का 50-50 वेंचर है. अगर लाभ होता है तो 50-50 बंटता है. नुकसान होता है तो भी 50-50 होता है. मैंने आज पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है कि हमें स्टूडेंट्स को मेट्रो के फेयर में ५० फीसदी की छूट देनी चाहिए. इसमें जो भी खर्च आएगा, उसे ५०-५० के हिसाब से बांटा जाएगा.
'पूर्वांचल के लोगों को तिरस्कार की निगाह से देखती है बीजेपी '
'बीजेपी का संकल्प पत्र एक लाइन का होगा'
केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
इससे पहले, केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने छात्रों को मेट्रो किराए में 50 फीसदी की छूट देने की मांग की. उन्होंने कहा कि दिल्ली और केंद्र सरकार मिलकर इससे होने वाले खर्च को वहन करें.
अपने पत्र में AAP संयोजक ने लिखा, दिल्ली के छात्र अपने स्कूल अथवा कॉलेज तक आने-जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो पर निर्भर हैं. छात्रों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50 फीसदी की रियायतें देने का प्रस्ताव रखता हूं. दिल्ली मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 50:50 सहयोग की परियोजना है. इसलिए इस पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आधा आधा वहन करें.
केजरीवाल ने कहा कि हमारी ओर से हम छात्रों के लिए बस यात्रा पूरी तरह से मुफ्त करने की योजना बना रहे हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे.





