क्या दिल्ली चुनाव में भी गेमचेंजर साबित होगी 'महिला सम्मान योजना'? केजरीवाल ने किया एलान
Mukhyamantri Mahila Samman Yojana Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपये भेजने की घोषणा की. केजरीवाल ने यह भी बताया कि चुनाव बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर यह राशि 2000 रुपये से ज्यादा हो जाएगी.;
Mukhyamantri Mahila Samman Yojana Delhi: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को महिलाओं के लिए एक मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का एलान किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में AAP की चौथी बार सरकार बनने पर महिलाओं के खाते में 1000 रुपये भेजे जाएंगे. इस मौके पर केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इस योजना को मार्च में ही लागू करना चाहते थे, जब वे मुख्यमंत्री थे, लेकिन बीजेपी ने साजिश के तहत उन्हें जेल भेज दिया. इस कारण योजना लागू नहीं हो पाई. हालांकि, जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने सीएम आतिशी के साथ मिलकर काम किया, ताकि यह योजना शुरू हो सके.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर महीने दिल्ली की महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाएंगे. यह प्रस्ताव कैबिनेट ने पास कर दिया है. चुनाव के बाद ये राशि बढ़कर 2100 रुपये प्रति माह की जाएगी.
केजरीवाल का यह एलान अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर काफी अहम माना जा रहा है. हाल ही में हुए महाराष्ट्र और झारखंड में महिला वोटर्स निर्णायक साबित हुईं थीं. इसी को देखते हुए अब केजरीवाल भी महिलाओं के सहारे चौथी बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं.
क्या है मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना?
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. हालांकि, चुनाव बाद यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी. इस साल मार्च में 2024-25 के बजट में सरकार ने पहली बार घोषणा की थी कि महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये मिलेंगे. हालांकि, आबकारी नीति मामले में तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के कारण योजन के क्रियान्वयन में देरी हुई.
महिला एवं बाल बिकास विभाग योजना को संचालित कर रहा है. इसके लिए 4560 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और झारखंड जैसे कई राज्यों में महिलाओं के लिए इसी प्रकार की योजनाएं शुरू की गई हैं.
क्या गेमचेंजर साबित होगी महिला सम्मान योजना?
हाल के विधानसभा चुनावों को देखें तो महिलाओं के लिए शुरू की गई योजनाओं से सत्ता में रही पार्टी को काफी फायदा हुआ. इस योजना के सहारे वह दोबारा सत्ता में काबिज हुई. चाहे वह झारखंड में मैया सम्मान योजना हो, या महाराष्ट्र की लाडकी बहिण योजना हो, या फिर मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना... महिलाओं ने सत्ताधारी पार्टी को जमकर वोट किया है. ऐसे में केजरीवाल को भी उम्मीद है कि उन्हें महिलाओं के सहारे दिल्ली की सत्ता पर चौथी बार काबिज होने का मौका मिलेगा.