अपनों ने ही खोल दिया मोर्चा! केजरीवाल के खिलाफ हुए आम आदमी पार्टी के सिपाही
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनाव में भी बगावत का सिलसिला जारी है. 'आप' ने 18 पुराने विधायकों के टिकट काट दिए हैं. ऐसे में अब ये अपना बगावती रूख अख्तियार करने लगे हैं.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अब तक 31 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है. और इस कवायद में पार्टी ने अपने 18 पुराने विधायकों के टिकट काट दिए हैं. लेकिन पार्टी के इस फैसले के बाद बगावत के सुर भी उभरने लगे हैं. सीलमपुर के विधायक अब्दुल रहमान पार्टी छोड़ चुके हैं तो वहीं त्रिलोकपुरी से मौजूदा विधायक रोहित मेहरौलिया भी बगावती तेवर दिखा रहे हैं. खबरों की मानें तो रोहित मेहरौलिया ने यहां तक कह दिया है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से चुनाव मैदान में उतरने से भी नहीं चूकेंगे.
दावेदारी के बीच टिकट कटने से अनजान थे रोहित कुमार
बता दें कि 9 दिसंबर को जब आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की तब उसमें त्रिलोकपुरी सीट से रोहित का नाम गायब था. उनकी जगह पार्टी ने अंजना पर्चा को चुनाव मैदान में उतारा है. जब पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी हो रही थी तब स्टेट मिरर की टीम रोहित मेहरौलिया से बात ही कर रही थी और रोहित इस बात से अनजान त्रिलोकपुरी सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन जब स्टेट मिरर की टीम ने उन्हें बताया कि उनका टिकट कट गया है, तब उनका चेहरा उतर गया और वो तुरंत पार्टी नेताओं से बैठक की बात कहते हुए चले गए.
पहले की केजरीवाल की तारीफ, अब दिखा रहे बगावती तेवर
टिकट कटने से तुरंत पहले स्टेट मिरर से बातचीत में उन्होंने केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा था कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा में ऐतिहासिक काम हुए हैं. जो काम 30 सालों में नहीं हुए थे उस काम को हमने करवाया है. कथित शराब घोटाले को लेकर उन्होंने कहा थाकि सुप्रीम कोर्ट की वजह से आज हमारे सभी नेता बहार हैं. उनके साथ साजिश करके बीजेपी के लोगों ने षड्यंत्र किया है. अब जब टिकट कट गया है तो उनके बगावती सुर निकलने लगे हैं.
अंजना पर्चा ने क्या कहा?
त्रिलोकपुरी से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अंजना पर्चा ने स्टेट मिरर से बात की जिसमें उन्होंने अपनी उम्मदवारी पर खुशी जताते हुए अरविंद केजरीवाल की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने अपनी जीत का दावा भी किया. रोहित मेहरौलिया का टिकट काटे जाने के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह पार्टी का मामला है और पार्टी ही जानें. उन्होंने मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी की भी तारीफ की और कहा कि उनके साथ रिश्ते बहुत अच्छे हैं.