दिल्ली में 'ऑटो चालक' बनेंगे किंगमेकर! 'AAP' और 'BJP' ने वोट बटोरने के लिए बरसाई गारंटियां
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर दिल्ली के ऑटो रिक्शा चालकों को झूठा सपना दिखाने का आरोप लगाया है. दोनों ही पार्टियों की इनके वोट पर नजर है, जिसके इन्होंने गारंटी की लिस्ट भी निकाली है.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते-आते सर्दी तो बढ़ रही है, लेकिन सियासी पारा इतना हाई है कि राजनीतिक गलियारों में गर्मी बढ़ गई है. इस बार जोर ऑटोरिक्शा चालकों के वोट पर दिख रहा है तो सवाल ये है कि क्या इस चुनाव में ऑटो चालक 'किंग मेकर' की भूमिका में नजर आने वाले हैं?
'आप' सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अपने घर पर ऑटोरिक्शा चालकों से मुलाकात की और मंगलवार को दोपहर के भोजन के लिए उनके घर गए. हालांकि, ये पहली बार नहीं है 2013 में जब केजरीवाल सत्ता में आने के लिए संघर्ष कर रहे थे, तो भी उन्होंने ऑटो चालकों की मदद ली थी. 'आप' की राह पर चलते हुए भाजपा की दिल्ली इकाई भी ऑटो चालकों के साथ बैठकें कर रही है. दोनों दलों ने मंगलवार को चालकों के लिए गारंटी और आश्वासन की घोषणा की. आप ऑटोरिक्शा चालकों को अपना मुख्य मतदाता आधार मानती है.
2013 और 2015 में 'ऑटो चालकों' की थी भूमिका
आप के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'आप का समर्थन करने वाला पहला समूह ऑटोरिक्शा चालक थे. 2013 और 2015 दोनों में वे हमारे अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. तब तक किसी ने भी उन्हें एक मतदाता आधार के रूप में नहीं देखा था. बेशक कई अन्य कारक भी तय करते हैं कि कोई व्यक्ति कैसे वोट करता है, लेकिन उनकी कई बुनियादी चिंताएं समान हैं और आप इसे पहचानने वाली पहली पार्टी थी.'
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आप के संगठन सचिव (दिल्ली) और पार्टी के ऑटोरिक्शा विंग के प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि ड्राइवरों को शामिल करते हुए पोस्टर अभियान पहले ही शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा, 'फिलहाल, शहर में करीब 1 लाख ऑटोरिक्शा में से 10,000 पर पोस्टर लगाए जा चुके हैं. आने वाले दिनों में हम इस अभियान को और आगे बढ़ाएंगे. अभी हमारा ध्यान ज्यादा से ज्यादा ऑटोरिक्शा पर पोस्टर लगाने पर है. चुनाव के करीब आने पर, कुछ लोग पिछले चुनावों की तरह ऑटो पर लाउडस्पीकर भी लगाएंगे और अभियान का सक्रिय रूप से हिस्सा बनेंगे.'
AAP की रेवड़ियां जो बन चुकी ही जीत का कारण
हालांकि, ड्राइवरों को शामिल करने का एक और तरीका भी है. उन्होंने कहा, 'प्लानिंग यह है कि ड्राइवर अपने यात्रियों से AAP की नीतियों और पिछले एक दशक में सरकार की ओर से किए गए कामों के बारे में बात करें. वे AAP सरकार की नीतियों के सबसे बड़े लाभार्थियों में से हैं और उनके बारे में बात करने के लिए पूरी तरह से योग्य हैं. मुख्य मैसेज AAP की रेवड़ियों के बारे में बात करना है - मुफ़्त बिजली, पानी, स्कूली शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, तीर्थ यात्रा आदि.'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'ऑटो चालकों ने हमारी पहली जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और मुझे विश्वास है कि वे फिर से हमारे लिए रैली करेंगे... मुझे अभी भी याद है, 2013 में जब हमारी पार्टी नई बनी थी और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी. ऑटो चालकों पर मीटर का उपयोग नहीं करने, असभ्य व्यवहार करने और यात्रियों को लूटने का आरोप लगाया गया था. मुझे याद है कि मैंने रामलीला मैदान में ऑटो चालकों की एक बड़ी सभा आयोजित की थी.'
बीजेपी ने आप पर छल का लगाया आरोप
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस बीच दिल्ली के ऑटो रिक्शा चालकों को झूठे सपने दिखाने की कोशिश करने के लिए केजरीवाल की आलोचना की है. उन्होंने कहा, 'केजरीवाल ने पिछले 12 सालों से उन्हें धोखा दिया है. वह उन्हें अपना परिवार कह सकते हैं, लेकिन उनके कामकाजी हालात सुधारने के लिए कुछ नहीं किया.'
ऑटो चालकों के लिए केजरीवाल की गारंटी-
- सभी ऑटो चालकों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर और 5 लाख रुपये की एक्सिडेंट बीमा पॉलिसी मिलेगी.
- प्रत्येक ऑटो चालक की बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये दिए जाएंगे.
- सभी ऑटो चालकों को साल में दो बार यूनिफॉर्म के लिए 2,500 रुपये दिए जाएंगे - एक बार होली के दौरान और एक बार दिवाली के दौरान.
- कॉम्पिटिशन एग्जाम की क्लासेज के लिए कोचिंग की फीस भी 'आप' देगी.
- PoochO App को फिर से लॉन्च किया जाएगा, जो लोगों को रजिस्टर्ड ड्राइवरों के मोबाइल नंबरों के DIMTS डेटाबेस तक पहुंचने और सवारी बुक करने के लिए उन्हें कॉल करने की अनुमति देता है.
ऑटो चालकों के लिए बीजेपी के 7 वादे-
- सभी लाइसेंस होल्डर ऑटो चालकों के बच्चों को मुफ्त स्कूली शिक्षा मिलेगी और हायर एजुकेशन के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी.
- दिल्ली में सभी ऑटो चालकों के लिए एक विशेष योजना शुरू की जाएगी, जिसमें 17 सितंबर, 2025 को नरेंद्र मोदी के बर्थडे से शुरू होने वाली पीएम की पहल के तहत जीवन बीमा कवरेज की पेशकश की जाएगी.
- जिन ऑटो चालकों के पास घर नहीं है, उन्हें पीएम आवास योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा.
- ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ऑटो चालकों के लिए सभी कॉलोनियों और बाजारों में ऑटो चालकों के लिए हॉल्ट-एंड-गो स्टैंड स्थापित किए जाएंगे.
- ऑटो चालकों को उनकी आजीविका को बढ़ाने और सुरक्षित करने के लिए अंतिम-मील कनेक्टिविटी योजना में शामिल किया जाएगा.
- इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा के चालकों को दो साल तक मासिक बिजली रिचार्ज सब्सिडी मिलेगी
- भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली के सभी ऑटो फिटनेस सेंटरों पर ऑटो चालकों के दो प्रतिनिधियों सहित समितियां बनाई जाएंगी.