'मेरे आंसुओं की लाज रखना...' दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन ने शायराना अंदाज में मांगे वोट | VIDEO
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ताहिर हुसैन ने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. उसने कहा कि उसके पास कहने को बहुत कुछ है पर टाइम नहीं है. बस मेरे आंसुओं की लाज समझ लेना, इस बदलते वक्त का एहसास समझ लेना.' ओवैसी ने कहा कि ताहिर हुसैन को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मुस्ताफाबाद से प्रत्याशी बनाया है. मैं अपील करता हूं कि जब तुम ताहिर को देखो तो अपनी आंखों में आंसू न लाओ.;
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा कुछ दिन बाकी रह गए हैं. सभी राजनीतिक दल जनता को अपने पाले में बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. वहीं चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन भी मैदान में है. वह इस बार AIMIM के टिकट पर मुस्ताफाबाद से चुनाव लड़ रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ ताहिर को जमानत दे दी. बुधवार 29 जनवरी को AIMIM नेता ने चुनाव प्रचार किया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ताहिर हुसैन ने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. उसने जनता के बीच इमोशनल अपील की और कहा कि चुनाव में उसके आंसुओं की लाज रखना. बता दें कि कोर्ट ने सिर्फ 6 दिन की कस्टडी पैरोल दी है. 3 फरवरी तक वह प्रचार कर सकता है.
ताहिर ने शुरू किया प्रचार अभियान
आज सुबह 6 बजे ताहिर हुसैन जेल से निकला और गाड़ी में बैठकर पार्टी ऑफिस पहुंचा. इसके बाद दफ्तर के बाहर जमा हुए अपने समर्थकों और लोगों से बातचीत की. उसने कहा कि उसके पास कहने को बहुत कुछ है पर टाइम नहीं है. 'कहूं क्या रातों की तकलीफें क्या हम पर गुजरीं, बयां करूं क्या शब्दों में खामोशी के कुछ शब्द रखते हैं. तुमसे मिलने की खातिर हम खुद को जिंदा रखते हैं.'
भावुक हुआ ताहिर
ताहिर ने कहा कि 'मैं ही जानता हूं कैसे 5 साल उन ऊंची दीवारों में जेल के पीछे गुजारे हैं. केवल आपके साथ जो मेरा रिश्ता है उसे निभाने के लिए मुझे कोर्ट ने एक मौका दिया. बस मेरे आंसुओं की लाज समझ लेना, इस बदलते वक्त का एहसास समझ लेना.'
कोर्ट ने दी पैरोल
कोर्ट ने ताहिर को पैरोल देते वक्त कहा कि वह करावल नगर में अपने घर पर नहीं जा सकेंगे. उनके खिलाफ लंबित मामलों के बारे में कुछ भी बोलने की इजाजत नहीं होगी. ताहिर को जेल मैनुअल के अनुसार, 12 घंटे के लिए 2.47 लाख रुपये का खर्च जमा करने पर जेल से रिहा किया जाएगा. उसे हर दिन 12 घंटे के लिए ही चुनाव प्रचार की परमिशन होगी. वहीं ओवैसी ने कहा कि ताहिर हुसैन को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मुस्ताफाबाद से प्रत्याशी बनाया है. मैं अपील करता हूं कि जब तुम ताहिर को देखो तो अपनी आंखों में आंसू न लाओ.