Begin typing your search...

'आपदा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी', केजरीवाल पर जमकर बरसे PM Modi - हरियाणा का पानी जज भी पीते

Delhi Assembly Election 2025: यमुना के पानी पर रार के बीच पीएम मोदी ने भी अब इस सियासी जल में डुबकी लगा ली है. उन्होंने एक रैली में आप पर निशाना साधते हुए कहा कि आपदा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी.

आपदा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी, केजरीवाल पर जमकर बरसे PM Modi - हरियाणा का पानी जज भी पीते
X
Delhi Assembly Election 2025
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Updated on: 29 Jan 2025 3:21 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव नेताओं के बयानबाजी से हर रोज दिलचस्प बनता जा रहा है. आप और बीजेपी लगातार एक दूसरे को सियासी पटखनी देने के लिए जुबानी तीर भी छोड़ रहे हैं. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने एक रैली के दौरान आम आदमी पार्टी और उनके मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपदा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी.

यमुना के पानी में अमोनिया विवाद को लेकर आप पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आपदा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी. आपदा वाले कहते हैं कि हरियाणा के लोग दिल्ली भेजे जाने वाले पानी में ज़हर मिलाते हैं. यह सिर्फ़ हरियाणा का ही नहीं बल्कि सभी भारतीयों का अपमान है.'

उन्होंने आगे कहा, 'हमारा देश ऐसा है जहां पीने का पानी उपलब्ध कराना एक अच्छा काम माना जाता है. हारने का इतना डर ​​है कि वे कुछ भी बोल रहे हैं. मुझे यकीन है कि दिल्ली ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी जो ऐसी बातें कहते हैं. आपदा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी.'

टैक्स पेयर्स के पैसे से 'शीश महल' -PM Modi

अरविंद केजरीवाल के आवास पर CAG रिपोर्ट पर पीएम मोदी ने कहा, 'टैक्स पेयर्स के पैसे का इस्तेमाल जनता के कल्याण के लिए किया जाएगा...उन्हें (आप) डर है कि उनके 'शीश महल' घोटाले, शराब घोटाले, अस्पताल घोटाले का पर्दाफाश हो जाएगा. यह मोदी की दूसरी गारंटी है कि विधानसभा के पहले सत्र में हम CAG रिपोर्ट पेश करेंगे.'

कांग्रेस-AAP ने दो पीढ़ियां कर दी बर्बाद -PM Modi

पीएम मोदी ने कहा, 'आपने कांग्रेस और AAP के 11 साल के कार्यकाल को देखा है, लेकिन दिल्ली की समस्याएं जस की तस हैं. 25 साल में उन्होंने आपकी दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है. दिल्ली में अभी भी ट्रैफिक जाम, जलभराव और प्रदूषण है.

उन्होंने आगे कहा, 'आपका एक वोट आपको इन सभी समस्याओं से मुक्ति दिला सकता है. हमें पिछले 11 सालों से लंबित कामों को पूरा करना है और अगले 25 सालों की योजना भी बनानी है. आपने कांग्रेस और AAP के पिछले 25 साल देख लिए हैं, अब कमल को मौका दीजिए.'

'दिल्ली का पानी जज और पीएम भी पीते'

अरविंद केजरीवाल के "जहरीले पानी" वाले बयान पर पीएम मोदी ने कहा, 'दिल्ली के एक पूर्व सीएम ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगाए हैं. हार के डर से 'आपदा' वाले घबरा गए हैं. क्या हरियाणा के लोग दिल्ली के लोगों से अलग हैं?'

पीएम मोदी ने कहा, 'क्या हरियाणा में रहने वालों के रिश्तेदार दिल्ली में नहीं रहते? क्या हरियाणा के लोग अपने ही लोगों के पीने के पानी में ज़हर मिला सकते हैं? हरियाणा की ओर से भेजा गया पानी दिल्ली में रहने वाला हर व्यक्ति पीता है, जिसमें ये प्रधानमंत्री और कई जज भी शामिल हैं.'

DELHI NEWSदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख