महिलाओं को 2500 रुपये, 300 यूनिट फ्री बिजली और 500 में सिलेंडर; कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या-क्या गारंटी?
दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें महिलाओं को ₹2500, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और ₹500 में सिलेंडर देने का वादा किया गया है. 25 लाख तक मुफ्त इलाज और 100 इंदिरा कैंटीन खोलने की घोषणा की गई है. कांग्रेस ने प्यारी दीदी योजना, फ्री बिजली योजना और शिक्षा सुधारों पर जोर दिया है.

दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. उन्होंने महिलाओं को 2500 रुपये, 300 यूनिट फ्री बिजली और 500 में सिलेंडर देने का वादा दिया है. साथ ही उन्होंने 25 लाख तक का इलाज फ्री करने की भी बात कही है. इसके साथ ही दिल्ली में 100 इंदिरा कैंटीन बनाने की बात कही है.
घोषणा पत्र को जारी करते समय कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने कहा कि हमारे घोषणापत्र में जनता की बात रखी गई है. इस घोषणापत्र को बनाने के लिए कई कमेटियां बनीं. कमेटी के सदस्यों ने दिल्ली की जनता से बात की और उनकी समस्याएं जानीं. जनता की उन्हीं भावनाओं, जरूरतों को हमने इस घोषणापत्र में शामिल किया है. साथ ही गारंटियों के बजट समेत सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हमें चर्चा की है.
उन्होंने कहा कि हमने कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल में जो वादे किए, वो निभाए हैं. दिल्ली में प्यारी दीदी योजना, जीवन रक्षा योजना, युवा उड़ान योजना, महंगाई मुक्ति योजना, फ्री बिजली योजना कैसे लागू की जाएगी- उस बारे में हमारे वरिष्ठ नेताओं ने विस्तार से समझाया है. दिल्ली में हम लोगों को छत देने का वादा निभाएंगे, भागीदारी योजना को दोबारा लागू करेंगे. MCD स्कूलों को डे-बोर्डिंग स्कूल में तब्दील करेंगे, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले.
कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या क्या?
- महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए
- 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज
- युवाओं को 1 साल की अप्रेंटिसशिप, हर महीने ₹8,500
- 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी
- 500 रुपए में गैस सिलेंडर, फ्री राशन किट
- सफाई कर्मियों को पक्की नौकरी
- 2025 के बाद कांन्ट्रैक्ट नौकरी खत्म कर स्थायी की जाएंगी
- नौकरियों और योजनाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण
- बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा पेंशन को ₹5,000 किया जाएगा
- विधवा महिलाओं की बेटी की शादी पर ₹1,10,000 रुपए
- दिल्ली में 100 इंदिरा कैंटीन का निर्माण
जयराम रमेश ने बीजेपी पर साधा निशाना
जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान चला रही है. इस अभियान की शुरुआत बेलगावी की रैली से हुई, दूसरी रैली महू में हुई और अब तीसरी रैली तेलंगाना में होगी. हम यह अभियान पूरे साल तक चलाएंगे, क्योंकि आज तीन तरफा आक्रमण हो रहा है.
एक तरफ RSS-BJP गांधी जी के विचारों पर आक्रमण कर रही है. दूसरी तरफ अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया. तीसरी ओर से नरेंद्र मोदी हमारे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं इन्हीं बातों और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यकों, मध्य वर्गों, व्यापारियों, छात्रों और आम जनता के लिए जिक्र किया है और अपना घोषणा पत्र तैयार किया है.