दिल्ली में पोस्टर के बाद 'लेटर वार', केजरीवाल ने संघ प्रमुख को लिखी चिट्ठी तो बीजेपी बोली- माफी मांगो
Letter War In Delhi: दिल्ली में AAP और BJP के बीच पोस्टर वार के बाद अब लेटर वार छिड़ गया है. अरविंद केजरीवाल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर उनसे 2 सवाल पूछे हैं, जिसके जवाब में बीजेपी ने भी केजरीवाल को पत्र लिखकर माफी मांगने समेत 5 संकल्प लेने को कहा है.;
Letter War In Delhi: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की कार्रवाईयों पर सवाल उठाया है. केजरीवाल ने आरएसएस से स्पष्टीकरण मांगा है कि क्या वह बीजेपी की गलत हरकतों का समर्थन करता हैं. हालांकि, इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए केजरीवाल से झूठ बोलना बंद करने को कहा.
अपने पत्र में अरविंद केजरीवाल ने लिखा, मीडिया में खबरें चल रहा हैं कि आरएसएस दिल्ली चुनावों में बीजेपी के लिए वोट मांगेगी. क्या ये सही है? इसके पहले लोग आपसे जानना चाहते हैं कि पिछले दिनों बीजेपी ने जो गलत हरकतें की हैं, क्या आएसएस उनका समर्थन करती है.
'बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांटकर वोट खरीद रहे हैं'
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांटकर वोट खरीद रहे हैं. क्या आरएसएस इसका समर्थन करती है. बड़े सत्र पर गरीब, दलित, पूर्वांचली और झुग्गी में रहने वालों के वोट कटवाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि ये लोग कई सालों से यहां रह रहे हैं. क्या आरएसएस को लगता है कि ऐसा करना भारतीय जनतंत्र के लिए सही है. क्या आपको नहीं लगता कि बीजेपी इस तरह भारतीय जनतंत्र को कमजोर कर रही है.
बीजेपी प्रमुख ने केजरीवाल को लिखा पत्र
दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल के पत्र को लेकर उन पर तीखा हमला बोला और भ्रष्टाचार खत्म करने, झूठे वादे करने और यमुना की खराब स्थिति के लिए माफी मांगने को कहा. सचदेवा ने कहा कि नए साल के पहले दिन हम अक्सर संकल्प लेते हैं. मैंने केजरीवाल को पत्र लिखकर उनसे झूठ बोलना बंद करने , भ्रष्टाचार खत्म करने, बच्चों की झूठी कसम न खाने, महिलाओं और बुजुर्गों के नाम पर झूठे वादे करने से बचने और यमुना की स्थिति के लिए माफी मांगने का आग्रह किया.
सचदेवा ने कहा कि उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि केजरीवाल को दिल्ली में शराब को बढ़ावा देना बंद कर देना चाहिए. इसके अलावा, भारत विरोधी ताकतों से चंदा लेना बंद कर देना चाहिए. इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में हेरफेर करने का आरोप लगाया था. उन्होंने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और हटाने को लेकर चिंता जताते हुए चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा था.